whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, BJP के 22 तो AAP के 9 रोड शो, अखिलेश ने मिल्कीपुर की संभाली कमान

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां अपने अंतिम चरण पर हैं। राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और आप दोनों पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं।
12:58 PM Feb 03, 2025 IST | Deepak Pandey
दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन  bjp के 22 तो aap के 9 रोड शो  अखिलेश ने मिल्कीपुर की संभाली कमान
Arvind Kejriwal, JP Nadda And Akhilesh Yadav

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थाम जाएगा। अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां भारतीय जनता पार्टी सोमवार को दिल्ली में 22 रोड शो करेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी की 9 रैलियां होंगी। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अयोध्या की मिल्कीपुर की कमान संभाल ली।

Advertisement

अमित शाह के रोड शो

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन रैलियां होंगी। उनकी पहली जनसभा जंगपुरा, दूसरी बिजवासन और तीसरी द्वारका विधानसभा क्षेत्र में होगी। वे बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रवेश वर्मा का बड़ा ऐलान- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलेगी बीजेपी

जेपी नड्डा की विशाल जनसभा

दिल्ली चुनाव के अंतिम दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की भी विशाल जनसभा होगी। वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी में स्थित मुकुंदपुर चौक पर लोगों को संबोधित करेंगे। दिल्ली में सोमवार को बीजेपी की कुल 22 रैलियां होनी हैं।

अरविंद केजरीवाल के रोड शो

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सीएम आतिशी के समर्थन में कालकाजी में जनसभा करेंगे। इससे पहले वे छत्तरपुर में रैली करेंगे।

सीएम मान की रैलियां

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में 4 जनसभाएं करेंगे। उनकी रैलियां आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती और वजीरपुर में होंगी।

संजय सिंह का कार्यक्रम

अगर राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह की रैलियों की बात करें तो वे तीन जनसभाएं करेंगे। उनका पहला रोड शो रिठाला होगा और दूसरी-तीसरी जनसभाएं क्रमश: बवाना और किराड़ी में होंगी।

यह भी पढ़ें : ‘वोटिंग से पहले ही बिखर रहे हैं झाड़ू के तिनके’, दिल्ली में पीएम मोदी का AAP पर हमला

मिल्कीपुर में बढ़ीं सियासी सरगर्मियां

अयोध्या के मिल्कीपुर में भी सियासत तेज हो गई है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसी क्रम में जहां यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी चुनाव प्रचार में जुटे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव जनसभा करेंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो