whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

"DHOOM" फिल्म देख आया आइडिया और 4 दोस्त बन गए लुटेरे, चलती बाइक पर बदलते थे कपड़े

Loot Gang Arrested In Delhi: धूम फिल्म देख उसी तर्ज पर 4 लोग लूट करते थे। ये लोग देश के कई शहरों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। खास बात है कि पुलिस से बचने के लिए ये लोग चलती बाइक पर कपड़े बदल लेते थे। गैंग का सरगना दो बार पुलिस की गोली खा चुका है।
12:37 PM Apr 14, 2024 IST | News24 हिंदी
 dhoom  फिल्म देख आया आइडिया और 4 दोस्त बन गए लुटेरे  चलती बाइक पर बदलते थे कपड़े
दिल्ली में लुटेरे गिरफ्तार।

(विनय कौशिक) धूम मूवी देख दिल्ली में हाई स्पीड बाइक के जरिए लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी से 26 मामलों को सुलझाया गया है। पुलिस ने इनके पास से 2 हाई स्पीड बाइक बरामद की हैं। हाई स्पीड गैंग अलग-अलग राज्यों में बड़ी वारदात को अंजाम देते थे।

Advertisement

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम कई दिनों से इस गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही थी। दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगह पर कई लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड रूट को ट्रैक करने में जुट गई।

यह भी पढ़ें-Imd Weather Update: देश के कई इलाकों में होगी बारिश तो कहीं पड़ेंगे ओले; जानिए अपने शहर का हाल

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच में तैनात एक पुलिसकर्मी को इनपुट मिला कि एक बदमाश अशरफ उर्फ ​​गुल्लू, जो अपने साथियों के साथ चोरी की बाइकों पर दिल्ली एवं एनसीआर में सोने की चेन एवं आई-फोन लूट रहा है। वह जोहरीपुर, दिल्ली में मौजूद है। जिसको गिरफ्तार किया जा सकता है। डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित गोयल की देखरेख में टीम तैयार की गई। टीम ने जोहरीपुर, नंद नगरी, बेहटा हाजीपुर, लोनी और यूपी के कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। यहां से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के नाम अशरफ उर्फ गुल्लू, तौफीक और इश्तिकार हैं।

Advertisement

कई मामलों में वांछित हैं आरोपी

पूछताछ में खुलासा हुआ कि नज़ाकत अली उर्फ KTM उर्फ भूरा गैंग का लीडर है। पूरा गैंग फिल्म धूम से प्रेरित था और गैंग के लीडर ने भी अपना नाम KTM रख लिया था। क्योंकि वे हाई स्पीड बाइक पर ही लूट करते थे। नजाकत पहले दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और कानपुर में बाइक का इस्तेमाल करके सोने की चेन और आई-फोन लूटने/छीनने के 40 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। नजाकत अली एक खतरनाक अपराधी है और उसका गिरोह हाई स्पीड बाइक पर सड़क डकैती करने में माहिर है। कई मामलों में उन्होंने राह चलते दूसरी बाइक पर सवार लोगों से लूटपाट की और फरार हो गए।

Advertisement

पुलिस को आरोपी दे चुके चैलेंज

एक बार पहले भी नजाकत ने पुलिस को चैलेंज दिया था कि वह एनसीआर के शहरों में लोगों को सोने की चेन पहनना बंद करवा देगा। यूपी पुलिस के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो बार गोली लगने के बाद भी वह नहीं रुका और उसने लूट और स्नैचिंग जारी रखी।

उन्होंने यह भी चैलेंज दिया था कि पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकती। वे इतने शातिर थे कि बाइक पर उन्हें कोई नहीं पकड़ सकता, इसलिए उन्हें सीसीटीवी कैमरे के सामने भी अपराध करने में कोई झिझक नहीं हुई। पुलिस या चश्मदीद को भ्रमित करने के लिए वे चलती बाइक पर कपड़े बदलते थे।

नजाकत इस गिरोह को बहुत चालाकी से चला रहा है और अपने सहयोगियों का उपयोग करके अपनी गतिविधियों को छिपाने की कोशिश करता है। इन 26 मामलों में से ज्यादातर में शामिल रहा है। पकड़े जाने से बचने के लिए वह अपना पता, मोबाइल नंबर और बाइक बदलता रहता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो