दादी का भरोसा जीत प्रेमी युगल ने दिल्ली से चुराया बच्चा, ट्रेन में बैठ भागे; शाहजहांपुर में ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Delhi Crime: (राहुल प्रकाश, नई दिल्ली) दिल्ली से बच्चा चोरी कर भागे प्रेमी युगल को शाहजहांपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी किया था। दिल्ली पुलिस ने युवक-युवती को गिरफ्तार कर बच्चे को 12 घंटे में रेस्क्यू कराया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल में मथुरा से एक परिवार इलाज के लिए आया हुआ था। इस बीच ये परिवार वार्ड के पास बैठा था। 15 नवंबर को आरोपी युवक-युवती अस्पताल आए और बच्चे के परिवार से दोस्ती कर दादी का भरोसा जीत लिया।
ये भी पढ़ेंः बिहार BJP नेता की हार्ट अटैक से मौत, 1 दिन पहले MLC चुनाव के लिए किया था निर्दलीय नामांकन
आधे घंटे बाद ही प्रेमी जोड़ा बच्चे को लेकर हॉस्पिटल से फरार हो गया। बच्चे के परिवार को जब ये पता लगा तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के बारे में जानकारी लग गई। फुटेज में दिख रहा था कि एक महिला ने पुलिस से बचने के लिए वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी। इसके अलावा दोनों ने 2 जगहों से ऑटो बदला। इसके बाद वे सीधा आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से सद्भावना एक्सप्रेस पकड़ ली।
आनंद विहार से यह ट्रेन रक्सौल जाती है। दिल्ली पुलिस जब तक यहां पहुंची तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। जिसके बाद सफदरजंग थाने की पुलिस ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी। इसके बाद ट्रेन में मौजूद जीआरपी टीम ने दिल्ली पुलिस द्वारा भेजी गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेकिंग शुरू की तो युवक और युवती ट्रेन की जनरल बोगी में सवार मिले। उनके पास नवजात भी था। जीआरपी ने उन्हें अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि 45 दिन का नवजात बच्चा दिल्ली के अस्पताल के चोरी किया गया था।
युवक बांदा का, युवती मुरादाबाद की
इसके बाद आरोपियों को शाहजहांपुर में अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी युवक-युवती ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से बच्चे की तलाश कर रहे थे। मौका मिलने पर इस बच्चे को किडनैप कर लिया। आरोपी युवक बांदा का रोहित कुमार है। वहीं, युवती का नाम साजिया उर्फ माही है, जो मुरादाबाद की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस जानने में जुटी है कि क्या ये पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहे हैं? पुलिस को शक है कि आरोपी बच्चा चोरी गैंग से मिले हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:BJP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक अनिल झा ने थामा AAP का दामन; केजरीवाल की मौजूदगी में लगाए ये आरोप