---विज्ञापन---

Delhi MCD Ward Committee Election में खिला कमल, जानें किस जोन में किस पार्टी का कब्जा

MCD Ward Committee Election : दिल्ली एमसीडी वार्ड कमेटी चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस चुनाव में भाजपा ने ज्यादा वार्ड कमेटियों पर जीत हासिल की। जहां बीजेपी के खाते में 7 जोन आए तो वहीं आप के पाले में सिर्फ 5 जोन आए।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Sep 4, 2024 22:02
Share :
BJP AAP
Delhi MCD Ward Committee Elections Result (File Photo)

Delhi MCD Ward Committee Elections Result : दिल्ली में बुधवार को एमसीडी वार्ड कमेटियों का चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव में कमल खिला। जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 12 में से 7 जोन में जीत हासिल की तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के खाते में 5 जोन आए। आइए जानते हैं कि किस जोन में किस पार्टी का कब्जा है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी वार्ड कमेटी के चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। ये निर्देश एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार को दिए गए थे। इसके बाद आयुक्त ने एमसीडी के सभी जोन में उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिया। हालांकि, मेयर शैली ओबेरॉय ने आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति से मना किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले- भाजपा के 15 साल के एमसीडी शासन का रिपोर्ट कार्ड पेश करे जेपी नड्डा 

जानें किसे कहां से मिली जीत

भाजपा को 7 जोन में जीत मिली। इसके तहत शाहदरा नार्थ जोन, शाहदरा साउथ जोन, नजफगढ़ जोन, केशवपुरम जोन, सिविल लाइन, सेंट्रल जोन और नरेला जोन में भाजपा का कब्जा है। वहीं, आप को रोहिणी जोन, करोल बाग, शाहदरा वेस्ट जोन, साउथ जोन, सिटी एसपी जोन पर जीत मिली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने दिए निर्देश, पार्षद के साथ वार्ड का दौरा करें निगम अधिकारी 

मेयर ने नहीं नामित किए थे पीठासीन अधिकारी

इसे लेकर एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि एमसीडी वार्ड कमेटी चुनाव के लिए पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था। इसे लेकर मेयर ने पीठासीन अधिकारियों को नामित नहीं किया था, इस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी आयुक्त को कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराने के निर्देश दिए।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Sep 04, 2024 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें