Delhi Metro Phase 4: अंडरग्राउंड होंगे 27 स्टेशन, चौथे फेज में इन जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा
Delhi Metro Phase 4: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) अपने चौथे चरण के विस्तार पर काम कर रही है। जानकारी अनुसार इस फेज में करीब 40 किलोमीटर से ज्यादा का कॉरिडोर अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। इस भूमिगत कॉरिडोर में तकरीबन 27 स्टेशन पड़ेंगे। डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार चौथे फेज में पुरानी दिल्ली के नबी करीम, सदर बाजार, अजमल खान पार्क, साउथ दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड समेत नई दिल्ली के कई इलाकों से अंडरग्राउंड कॉरिडोर होगा।
अंडरग्राउंड निर्माण के लिए मेट्रो यूज करती है ये तकनीकी
डीएमआरसी के अनुसार चौथे फेज में दिल्ली के कई इलाके जुड़ेंगे, जिससे राजधानी की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को पहले से बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उनका कहना था कि ये फेज दिल्ली के कई क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगा। अंडरग्राउंड निर्माण के लिए मेट्रो प्रशासन कट-एंड-कवर तकनीकी का यूज कर रही है।
चौथे फेज के कॉरिडोर में 7 टनलिंग ड्राइव पूरी
जानकारी के अनुसार चौथे फेज के कॉरिडोर में 7 टनलिंग ड्राइव पूरी हो चुकी हैं और 9 ऐसे और ड्राइव अलग-अलग एरिया में चलाए जा रहे हैं। बता दें मेट्रो प्रशासन सुरंगों का निर्माण टनल बोरिंग मशीन की मदद से करता है। ये TBM तकनीक विशेष तौर पर शहरी क्षेत्रों में भूमिगत सुरंग बनाने के लिए यूज की जाती है।
सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा ध्यान
डीएमआरसी अधिकारियों के अनुसार चौथे फेज में एयरोसिटी (दिल्ली एयरपोर्ट) से साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर होगा। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी से आरके आश्रम मार्ग तक कॉरिडोर को भूमिगत रखने की योजना है। भीड़भाड़ वाले इन क्षेत्रों में अंडरग्राउंड कॉरिडोर बनाने में सुरक्षा और संरचना की निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1000 रुपये? कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं!
ये भी पढ़ें: तरुण यादव कौन? जिन्हें AAP ने कैलाश गहलोत की सीट से दिया टिकट