दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अगले 10 दिन इन 2 रूट पर प्रभावित रहेंगी सेवाएं
Delhi Metro train services will be affected for ten days: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए काम की खबर है। मेट्रो की रेड लाइन और येलो लाइन पर ट्रेन अगले कुछ दिन के लिए प्रभावित रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। मेट्रो ने एक पोस्ट में कहा कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली यानी येलो लाइन पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं 17 दिसंबर आधी रात 12 बजे से 10 दिन 28 दिसंबर की रात 12 बजे तक प्रभावित रहेंगी।
पोस्ट में आगे साफ कहा गया है कि इस दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोर स्टेशन बंद रहेंगे। हालांकि मेट्रो ने आगे बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेगी। यात्रियों से आग्रह है कि वह अपनी यात्राएं इसी अनुसार प्लान करें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को अनोखे अंदाज में किया याद, इमोशनल मैसेज देख क्या बोले यूजर्स?
रात 11.30 बजे बाद नहीं मिलेगी ट्रेन
डीएमआरसी के अनुसार रेड लाइन पर केशव पुरम से रिठाला जाते हुए ट्रेन सेवा 17 दिसंबर की रात 12 बजे से 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक प्रभावित रहेगी। डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि इन दौरान इस रूट पर रात 11.30 बजे बाद ट्रेन नहीं मिलेगी। इसके अलावा इस रूट पर और कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर पर रहे अपडेट
डीएमआरसी के अनुसार यात्रियों से आग्रह है कि वह मेट्रो के सोशल मीडिया हैंडल पर रेड लाइन और येलो लाइन के बारे में अपडेट देखते रहें। इसके अलावा मेट्रो की हेल्पलाइन नंबर 155370 पर भी संपर्क कर सकते हैं। बता दें इन दोनों लाइनों पर रोजाना बड़ी संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं। रिठाला लाइन दिल्ली को हरियाणा बॉर्डर से जोड़ती है।
ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ ‘इंटीमेट’ प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मर्डर