whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

संडे के लिए बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग! किस रूट पर किस समय चलेंगी ट्रेन? देखें पूरी लिस्ट

Delhi Metro Timing Changed : अगर आप संडे को दिल्ली मेट्रो से कहीं जाने का प्लान बना रहें तो डीएमआरसी की नई संशोधित टाइमिंग जरूर जान लें। दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। यहां देखें नई टाइमिंग की पूरी लिस्ट।
08:07 PM Aug 23, 2024 IST | Deepak Pandey
संडे के लिए बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग  किस रूट पर किस समय चलेंगी ट्रेन  देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव।

Delhi Metro Timing Changed : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया। अब संडे के लिए दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल को चेंज किया गया है। जो मेट्रो पहले सुबह 8 बजे से चलती थी, वो अब 25 अगस्त से हर रविवार को सुबह 6 बजे या 7 बजे से चलेंगी। इसे लेकर डीएमआरसी ने आदेश जारी कर दिया।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संडे को नियमित मेट्रो सेवाएं जो फेज-III कॉरिडोर पर सुबह 8 बजे से शुरू होती थीं, अब इस संडे यानी 25 अगस्त 2024 से टाइमिंग में संशोधन किया गया। नई टाइमिंग के अनुसार, अलग-अलग रूट्स पर सुबह 6 बजे या 7 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : Delhi Metro: बिना कैश और स्मार्ट कार्ड यूज किए मेट्रो में होगी एंट्री; जानें DMRC का नया सिस्टम

मेट्रो की टाइमिंग में क्या किया गया बदलाव?

डीएमआरसी ने बताया कि संडे को सुबह-सुबह मेट्रो सेवाएं शुरू होने से न सिर्फ इन कॉरिडोर के यात्रियों को बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को भी फायदा होगा, जोकि आमतौर पर परीक्षाएं संडे को ही होती हैं। इससे उन्हें दिल्ली-एनसीआर में अपने एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में आसानी होगी। वहीं, मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सेवाएं नियमित समय सुबह 6 बजे से चलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम; घर बैठे ऐसे लें मेट्रो की टिकट, DMRC का स्पेशल प्लान तैयार

मेट्रो स्टेशन रूट्सवर्तमान की टाइमिंग25 अगस्त से बदली टाइमिंग
दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा)8:00 बजे6:00 बजे
नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी8:00 बजे6:00 बजे
मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह या बीएचएस8:00 बजे6:00 बजे
बदरपुर बार्डर से राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़8:00 बजे6:00 बजे
मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो स्टेशन8:00 बजे7:00 बजे
बॉटिकल गार्डन से जनकपुरी बेस्ट8:00 बजे7:00 बजे
ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से द्वारका8:00 बजे7:00 बजे
Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो