Delhi-Mumbai Expressway शुरू, जानें किस-किस को क्या-क्या फायदा?
Delhi-Mumbai Expressway : अगर आप दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेवल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को आज सभी के लिए खोल दिया गया है। 12 नवंबर यानी आज से मथुरा रोड के रास्ते फरीदाबाद, पलवल और सोहना जाने वाले किसी भी यात्री को लंबे ट्रैफिक जाम में फंसने की जरूरत नहीं होगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 24 किलोमीटर लंबा सेक्शन अब शुरू हो गया है। आइए जानते हैं इससे किसको फायदा हो सकता है।
शुरू हुआ आवागमन
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाई गई ये रोड फरीदाबाद की सीमा पर मीठापुर को सोहना के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ता है, जिससे इस एरिया में यात्रा करना आसान हो गया है।
NHAI भारत माला प्रोजेक्ट के तहत फरीदाबाद सेक्टर 65 से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक्स्ट्रा रूट बना रहा है। इसके लिए लगभग 5,500 करोड़ रुपये की लागत लगी है और ये राजमार्ग खंड डीएनडी फ्लाईवे से सोहना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक फैला हुआ है। ये हाईवे डीएनडी से शुरू होकर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सोहना तक बनाया गया है।
फरीदाबाद सेक्टर-65 साहूपुरा से सोहना तक का रास्ता पहले ही खोला जा चुका है, जो 26 किलोमीटर लंबा है। ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वाले लोग मीठापुर बॉर्डर होते हुए फरीदाबाद, पलवल और सोहना तक जा सकते हैं।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड। Pic Credit- Meta AI
किन लोगों को होगा फायदा?
इस हाईवे के शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा साउथ दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और गाजियाबाद के लोगों को होगा। इसके साथ ही मेरठ, हरिद्वार, हापुड़, बिजनौर, राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर जैसे शहरों में रहने वाले लोगों को भी इस नए हाईवे का लाभ हो सकता है। इसके साथ ही दिल्ली-आगरा हाईवे ट्रैफिक भी पहले की अपेक्षा कम होगा। उम्मीद है कि इससे लोगों के बीच लंबे ट्रैफिक को लेकर हो रही परेशानी की समस्या दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - मणिपुर में 10 उग्रवादियों की मौत के बाद छह लोग लापता, पुलिस ने जताई ये आशंका