3 साल बाद दिल्ली NCR के लोगों को मिली साफ हवा, AQI सुधार, ग्रैप की सभी पाबंदियां हटीं
Delhi NCR Air Pollution : एयर पॉल्यूशन से दिल्ली एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में काफी सुधार आया है। राजधानी और आसपास के जिलों में एक्यूआई 85 दर्ज किया गया, जोकि पिछले 3 सालों में सबसे कम है। 3 साल बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों ने सबसे साफ हवा में सांसें लीं। हवा साफ होते ही ग्रैप की सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं।
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार के बाद केंद्र सरकार के कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार को GRAP की सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया। मौसम में एक्यूआई का स्तर बढ़ने पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू किया जाता है। ग्रैप के स्टेज 1 में खराब AQI 201-300, स्टेज 2 में बहुत खराब AQI 301-400, स्टेज 3 में गंभीर AQI 401-450 और स्टेज 4 में गंभीर प्लस AQI 450 से ज्यादा होने पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : कपड़े धोने वाला प्रोडक्ट कर रहा बीमार! नई रिसर्च में जानें कारण और बचाव के उपाय
बारिश के बाद सुधरा एक्यूआई
दिल्ली एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में होली के दिन शुक्रवार को तेज हवाएं चलीं और गरज-बिजली के साथ जमकर बादल बरसे। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और वायु प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ। इस पर लोगों ने साफ हवा में खुलकर सांसें लीं और ग्रैप के सभी प्रतिबंध हटा दिए गए।
ग्रैप के हटाए गए प्रतिबंध
ग्रैप हटने के बाद परिवहन, निर्माण और अन्य गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध खत्म हो गए। बीएस-4 या पुराने मध्यम आकार वाले एमजीवी वाहनों पर लगी रोक भी हट गई। अब 8वीं तक के स्कूल हाईब्रिड मोड में नहीं, बल्कि स्टूडेंट स्कूल जाएंगे। दिल्ली एनसीआर में लागू ग्रैप 1 से 4 तक के नियम हटा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली NCR में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, फिर लगीं GRAP-3 की पाबंदियां, जानें किस-किस पर रहेगी रोक?