होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

दिल्ली में घुटने लगा दम! इन 12 इलाकों में 400 पार AQI, जानें इस हफ्ते कैसे रहेंगे हालात?

Delhi NCR AQI Today Update: दिल्ली-नोएडा की हवा जहरीली बनी हुई है। आज राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के करीब रिकॉर्ड हुआ है। आज राजधानी के 12 इलाकों में सांसों पर संकट मंडराया रहेगा। इस हफ्ते में वायु प्रदूषण काफी खराब रहने वाला है।
08:22 AM Nov 04, 2024 IST | Khushbu Goyal
Delhi Smog AQI
Advertisement

Delhi NCR AQI Latest Update: दिल्ली में रविवार को जहां सीजन का पहला स्मॉग देखने को मिला, वहीं सोमवार को सीजन का पहला कोहरा दिखा। हालांकि दिल्ली में स्मॉग की चादर बिछी हुई है, लेकिन साथ में हल्का कोहरा भी रहा। इससे सुबह के समय कोल्ड वेव महसूस हुई और ठंड लगी, लेकिन दिल्ली के लोग वायु प्रदूषण से परेशान हैं। इसलिए आजकल लोग AQI चेक करने के बाद ही घर से निकलते हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अपडेट के अनुसार, दिल्ली में आज AQI 373 है, लेकिन राजधानी के 12 इलाकों में आज AQI 400 से से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है। आइए जानते हैं कि आज किन 12 इलाकों में सांसों पर संकट मंडराया रहेगा?

Advertisement

 

दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। आज 4 नवंबर 2024 की सुबह अधिकतम तापमान 30.57 °C रहा। दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 19.05 °C और 32.76 °C रहने के आसार हैं। आज हवा में नमी 23% है और हवा की स्पीड 23 किलोमीटर प्रति घंटा है। 10 नवंबर तक स्मॉग के हालात ऐसे ही बने रहेंगे।

Advertisement

 

इन इलाकों में स्मॉग लेवल 400 पार

जहांगीरपुरी-----413
मुंडका----------400
आनंद विहार---433
अशोक विहार---409
बुराड़ी क्रॉसिंग---408
मोती बाग------400
प्रतापगंज-------402
पंजाबी बाग----404
रोहिणी---------409
विवेक विहार---421
वजीरपुर-------414
द्वारका---------407

Open in App
Advertisement
Tags :
air quality indexDelhi AQIDelhi NewsDelhi Smog
Advertisement
Advertisement