दिन में 49 सिगरेट खींच रहे लोग, दिल्ली की हवा में घुला कितना जहर?
Delhi Pollution: दिल्ली इस समय प्रदूषण की मार झेल रही है। लोगों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब तक के सबसे खराब स्तर पर है। दिल्ली का एक्यूआई 978 दर्ज किया गया है। इस हवा में सांस लेने का मतलब है कि एक व्यक्ति रोजाना 49.02 सिगरेट के बराबर जहर अपनी सांसों के जरिए बॉडी में खींच रहा हो। अक्टूबर के बाद से दिल्ली की हवा बिगड़ी हुई है। तमाम प्रयासों के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। जहरीली हवा के मामले में कई फैसले सरकार ले चुकी है। लेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के पीछे कई वजह मानी जा रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक पराली और पटाखे जलाने के बाद स्थिति बिगड़ी है।
यह भी पढ़ें:घर में घुसा देवर, भाभी और 3 माह की भतीजी को उतारा मौत के घाट; गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात
दिल्ली के लोग फिलहाल सबसे बुरे दौर का सामना कर रहे हैं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक्यूआई का स्तर इस हद तक पहुंच जाएगा। एक्यूआई डॉट इन नामक बेवसाइट ने अपने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 18 नवंबर को दोपहर के लगभग साढ़े 12 बजे एक्यूआई का स्तर 978 तक दर्ज किया गया। ऐसी हवा में सांस लेने का मतलब है कि एक शख्स 24 घंटे में लगभग 49 सिगरेट पीता हो। सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदूषण के मामले में दिल्ली की आप सरकार को फटकार लगाई है। ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को देरी से लागू करने पर न्यायालय ने नाराजगी जताई है।
AQI 450 के नीचे आने पर भी लागू रहेगा ग्रैप-4
इस मामले में जस्टिस जॉर्ज मसीह और अभय एस ओका की पीठ ने सुनवाई की है। खंडपीठ ने कहा कि AQI का स्तर अगर 450 से नीचे जाता है, इसके बाद भी ग्रैप-4 के तहत लागू नियमों को हटाने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि अब स्कूलों में प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालातों के बीच ऑफलाइन कक्षाएं लगने लगी हैं। पड़ोसी राज्य हरियाणा के हालात भी खराब हैं। हरियाणा में एक्यूआई लेवल 631 पर पहुंच चुका है। जो देशभर में दूसरे नंबर पर है। यह एक दिन में 33.25 सिगरेट पीने के बराबर है। यूपी में एक्यूआई 273 है, जो 10.16 सिगरेट पीने के बराबर है। पंजाब में एक्यूआई 233 दर्ज किया गया है, जो 8.34 सिगरेट पीने के समान है।
ये भी पढ़ेंः व्यापारियों से शारीरिक संबंध के बना लेती वीडियो, हाथरस में ब्लैकमेलिंग में लिप्त हनीट्रैप गिरोह बेनकाब