दिल्ली-NCR में कल सुबह से लागू होगा GRAP-3, जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी?
Delhi Pollution: दिल्ली की लगातार जहरीली होती जा रही हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले दो दिन में 400 को पार कर गया है। यह गंभीर स्थिति है। जिसके बाद अब दिल्ली एनसीआर में GRAP 3 की पाबंदियां लागू करने का फैसला लिया गया है। 15 नवंबर सुबह 8 बजे से दिल्ली में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू रहेंगी। जिसके कारण निर्माण कार्यों, तोड़फोड़ और गैर जरूरी खनन पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़ें:‘दरगाह में न जाएं, वहां जिहादी दफन…’, हिंदुओं को नसीहत देते क्या बोल गए बीजेपी विधायक नंद किशोर?
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने लगातार बिगड़ रही स्थिति के बाद अब GRAP 3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू करने का ऐलान किया है। जिसमें एक्यूआई में सुधार कैसे किया जाए? इसको लेकर उपाय किए जाएंगे। जब एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है तब ग्रैप को लागू करना पड़ता है। ग्रैप में उन गतिविधियों पर बैन लगाया जाता है, जिनकी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होती है। ग्रैप 3 में किन-किन गतिविधियों पर बैन रहेगा? इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।
इन गतिविधियों पर रहेगा बैन
निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक रहेगी। गैर जरूरी खनन नहीं हो सकेगा। इलेक्ट्रिक, CNG या BS-VI डीजल के अनुरूप नहीं चलने वालीं अंतराज्यीय बसें नहीं चलेंगी। प्राथमिक स्कूलों में वर्चुअल पढ़ाई होगी। प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव करने को कहा गया है। BS-III पेट्रोल वाहन और BS-IV श्रेणी के डीजल वाहन भी बंद रहेंगे। इन वाहनों पर गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भी बैन रहेगा। इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में ग्रैप 3 लागू करने से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि सर्दी के मौसम में पहले भी दो बार ऐसी स्थिति आई है, जब एक्यूआई 400 पार गया हो। उनको एक्यूआई में सुधार की उम्मीद है।
दिल्ली में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर क्यों पहुंचा? आईएमडी ने इसके पीछे दो कारण बताए हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान गिरा है। जिसके कारण दिल्ली में धुंध छाई है। हवा की गति भी तेज नहीं है। गोपाल राय के मुताबिक हवा की गति तेज होने के बाद हालात सुधरेंगे। गुरुवार को दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, रात को इसके बढ़ने के अनुमान हैं। बुधवार को सीएक्यूएम की बैठक में फैसला लिया गया था कि ग्रैप 3 लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:Jharkhand Polls Phase-2: 1.23 करोड़ वोटर, 127 प्रत्याशी करोड़पति, दूसरे चरण के चुनाव में क्या-क्या खास?