होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'वोट खरीदने के लिए नेता को मिले 10 हजार, जनता में बांट रहे एक हजार', अरविंद केजरीवाल का खुलासा

AAP Attack On BJP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।
07:17 PM Jan 10, 2025 IST | Deepti Sharma
AAP Attack On BJP
Advertisement

AAP Attack On BJP (मोहम्मद यूसुफ): आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्टी में पैसे से वोट खरीदने के मामले में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। शुक्रवार को 'आप' ने कहा कि वोट खरीदने के लिए बीजेपी पार्टी के नेताओं को आलाकमान से हर वोटर के लिए 10 हजार रुपए मिले थे, लेकिन नेता जनता में सिर्फ एक हजार रुपए ही बांट रहे हैं।

Advertisement

इस मुद्दे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने भी तीखा हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि आज संजय सिंह ने बेहद विस्फोटक खुलासा किया है। दिल्ली के लोग पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि बीजेपी पार्टी के कुछ नेता दिल्ली में खुले आम लोगों को प्रति व्यक्ति 1100 या 1000 रुपए दे रहे हैं। संजय सिंह ने इस वीडियो में बताया है कि दरअसल इन नेताओं के पास पार्टी से बांटने के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए आए थे। इन पर नेताओं ने केवल 1100 रुपए ही दिए, बाकी रख लिए। क्या ये सच है?

अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि इनकी पार्टी बताए कि नेताओं को कितने रुपए दिए गए थे और ये नेता भी बताएं कि उन्होंने कितने बांटे और कितने रख लिए? उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि किसी हालत में अपना वोट ना बेचें। आपका वोट बेशकीमती और अनमोल है।

उन्होंने एक और पोस्ट कर कहा कि बीजेपी पार्टी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है, इसलिए अब पैसे से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती है। मीडिया के साथियों ने बताया कि इनकी पार्टी वाले सभी मीडिया वालों को धमका रहे हैं कि संजय सिंह की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई ना जाए। मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया में हर जगह खूब फैला दो और सबको पार्टी की सच्चाई बता दो।

Advertisement

फर्जीवाड़े की सारी हदें पार- मनीष सिसोदिया

उधर, 'आप' के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि बीजेपी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में फर्जीवाड़े की सारी हदें पार कर दी हैं। बीजेपी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने 10 हजार रुपए बांटने के लिए भेजे, लेकिन पैसे कमाने के लिए इनके नेताओं ने 9,000 डकार लिए और सिर्फ 1,100 बांट दिए। बीजेपी पार्टी के नेताओं के साथ काम कर रहे लोग भी जानते हैं कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से भाजपा जीत तो सकती नहीं, तो क्यों न दिल्ली वालों के 9,000 रुपए ही मार लिए जाएं। दिल्लीवालों, अगर ये तुम्हारे पास वोट मांगने आए, तो पूछना कि बाकी 9,000 रुपए कहां हैं?

वोट खरीदने के लिए प्रति वोटर 10 हजार रुपए दिए थे- संजय सिंह

वहीं, आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि हाल ही में बीजेपी के कुछ नेताओं ने दिल्ली में वोट खरीदने के लिए 1100-1100 रुपए बांटे थे। इस बात की चर्चा मीडिया और पूरी दिल्ली में हुई। खुले आम नोट देकर वोट खरीदने की कोशिश की गई। उसके बाद हमने जांच की कि इसके पीछे की क्या सच्चाई है? सूत्रों से हमें जो जानकारी मिली है, वह और भी ज्यादा गंभीर है।

दरअसल, बीजेपी पार्टी ने नेताओं को 10-10 हजार रुपए बांटने के लिए दिए गए थे कि 10-10 हजार रुपए बांटकर वोट खरीदो। इनके नेताओं ने सोचा कि चुनाव तो हारना ही है, अरविंद केजरीवाल से जीतने की कोई संभावना ही नहीं है तो बेहतर है कि चुनाव में पैसे ही कमा लिए जाएं। उन्होंने एक नया तरीका अपनाया कि 9 हजार अपनी जेब में रख लिए और मतदाताओं में 1100 रुपए बांट दिए। मैं पूछना चाहता हूं कि इस बात की सच्चाई को देश और दिल्ली की जनता के सामने उजागर करें।

भ्रष्टाचार के जरिए वोट खरीदने का जरिया बना लिया है- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि मैं इन नेताओं से पूछना चाहता हूं कि अगर बीजेपी ने बांटने के लिए 10-10 हजार रुपए भेजे थे, तो इन्होंने पूरे पैसे क्यों नहीं बांटे? जनता के 9-9 हजार रुपए क्यों मार लिए? मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि अगर ये आपके पास वोट मांगने के लिए आएं तो इनसे कहना कि जो तुम्हारे नेताओं ने 10 हजार रुपए भेजे थे, उसके बाकी के 9 हजार रुपए कहां है? अब दिल्ली की जनता को इनके भ्रष्टाचार और घोटाले को उजागर करना है। आज बीजेपी पार्टी ने पूरे चुनाव को भ्रष्ट बनाने और इनके नेताओं ने पूरे चुनाव को भ्रष्टाचार के जरिए वोट खरीदने का एक जरिया बना लिया है।

दिल्ली के अंदर खुलेआम भ्रष्ट आचरण जारी- सौरभ भारद्वाज

इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वोट खरीदने के लिए पैसे देना भ्रष्ट आचरण की परिभाषा में सीधे तौर पर आता है। यह भ्रष्टाचार है। चुनाव आचार संहिता लगने के बावजूद दिल्ली के अंदर खुले आम भ्रष्टाचार जारी है, लेकिन उससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि भ्रष्टाचार के अंदर भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  INDIA’ में टूट या सब झूठ? Akhilesh, Mamata, Uddhav सब AAP के साथ

Open in App
Advertisement
Tags :
AAP PartyDelhi News
Advertisement
Advertisement