दिल्ली वाले ध्यान दें! PM मोदी की रैली पर आज बंद रहेंगी ये सड़कें, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Police Advisory : शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते कई सड़कें बंद रहने वाली हैं और कुछ पर डायवर्जन किया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।
दोपहर करीब 12:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली केअशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्टके तहत बने नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे। यह फ्लैस्ट्स झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए बनाए गए हैं। इसके बाद पीएम मोदी दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे जिसमें नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर शामिल हैं।
रामलीला मैदान में है पीएम मोदी की रैली
इन कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं। इस रैली को विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कही जा रही है। पीएम मोदी की दूसरी रैली 5 जनवरी को रोहिणी के जापानी पार्क में होने वाली है।
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
ये सड़कें बंद रहेंगी
मॉल रोड (रिंग रोड): हकीकत नगर रेड लाइट से आजादपुर चौक तक (दोनों तरफ)।
जीटीके रोड: आजादपुर चौक से गुरुद्वारा नानक पियो तक।
भामाशाह मार्ग: मॉडल टाउन-1 से नानक पियो तक।
लाला अचिंतम मार्ग और ब्रह्मा कुमारी मार्ग: गुजरांवाला और डेरावल क्षेत्र।
नाहर सिंह मार्ग: प्रेमबारी चौक से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (दोनों तरफ)।
गुलाब सिंह मार्ग: सत्यवती कॉलेज से प्रेरणा चौक तक।
स्वामी नारायण मार्ग: लक्ष्मीबाई कॉलेज तक दिल्ली जल बोर्ड रेड लाइट।
महात्मा गांधी मार्ग: ब्रिटानिया चौक से आजादपुर तक।
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 3 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। आजादपुर, मॉडल टाउन, किंग्सवे कैंप, गुजरांवाला टाउन, डेरावाल नगर, स्वाभिमान अपार्टमेंट और अशोक विहार के रामलीला ग्राउंड जैसी जगहों से गुजरने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वह एडवाइजरी का ध्यान रखें।