दिल्ली के स्कूल को बम विस्फोट की धमकी देने वाला पुलिस के हाथ लगा, जानें कौन और क्यों उठाया कदम?
Police Traced Bomb Threat to School Accused: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को ट्रेस किया हे, जिसने अपने ही स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा। सूत्रों के मुताबिक, इस बच्चे ने अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा था। जिस कंप्यूटर से ईमेल भेजा गया था, उसके आईपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम छात्र के घर पहुंची और घर की तलाशी ली।
पुलिस ने मां-बाप के सामने बच्चे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सिर्फ शरारत कर रहा था, किसी तरह का नुकसान पहुंचाने का मकसद नहीं था। बच्चे की काउंसिलिंग की गई और उसको छोड़ दिया गया। उसके माता-पिता को बच्चे पर नजर रखने की हिदायत दी गई। स्पेशल सेल के मुताबिक, दिल्ली में जो स्कूलों में बम थ्रेट के ग्रुप ईमेल आ रहे हैं, उनसे इस बच्चे का कोई लेना देना नहीं है। इसने केवल अपने स्कूल को ही धमकी भरा ईमेल भेजा था।
यह भी पढ़ें:OpenAI और ChatGPT पर सवाल उठाने वाले सुचिर बालाजी कौन? जिनकी अमेरिका में मौत
आज 2 स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल
बता दें कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। आज DPS आरके पुरम और वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले। सुबह स्कूल प्रिंसिपल ने जैसे ही ईमेल देखा, पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस टीम तुरंत स्कूल पहुंची। बम स्कवाड, डॉग स्कवाड, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। सभी टीमों ने मिलकर दोनों स्कूलों का कोना-कोना खंगाला, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने ईमेल को आईडी को ट्रेस किया तो पता चला कि childrenofallah@outlook.com नामक ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई। धमकी भरे संदेश में नीचे बैरी अल्लाह नाम से किसी के हस्ताक्षर भी थे, जिसे तलाशने में पुलिस जुट गई है।
13 और 9 दिसंबर को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले बीते दिन 13 दिसंबर को 30 और गत 9 दिसंबर को 40 स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। दिल्ली पुलिस ने तब भी सभी स्कूलों को खंगाला, लेकिन धमकियां झूठी निकलीं। दिल्ली पुलिस धमकियां भेजने वालों की तलाश में जुटी है, लेकिन सिवाय ईमेल आईडी के कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।