दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें कल कहां-कहां बंद रहेंगे रास्ते?
Delhi Police Traffic Advisary for Constitution Day: देश की राजधानी दिल्ली में 25 नवंबर 2024 को संविधान दिवस की पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में 10,000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। संविधान दिवस की पैदल यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है। दिल्ली पुलिस ने यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है। इसके अनुसार दिल्ली की कई जगहों पर यातायात में बदलाव किए गए हैं।
सुबह 8 बजे से डायवर्ट होंगे रूट
बता दें कि युवा मामलों के विभाग ने संविधाान दिवस पर कई किलोमीटर की पैदल पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 हजार से ज्यादा युवा इस यात्रा में नजर आएंगे। यह यात्रा 25 नवंबर की सुबह 8 बजे शुरू होगी और 9:30 बजे खत्म की जाएगी। ऐसे में तकरीबन डेढ़ से दो घंटे के लिए राजधानी के कई रास्ते डायवर्ट किए गए हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने साझा की है।
यह भी पढ़ें- Aaj ka Mausam: यूपी समेत कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट! जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होगी यात्रा
संविधान दिवस की पैदल यात्रा मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट सर्कल के आसपास के इलाकों से होकर गुजरेगी। वहीं 9:30 बजे यह यात्रा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर ही समाप्त होगी। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि कल यानी सोमवार के दिन सी-हेक्सागन और MLNP के आसपास किसी भी वाहन को रोकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार तिलक मार्ग, अशोक रोड, शाहजहां रोड, सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, जाकिर हुसैन मार्ग, अकबर रोड और जनपथ समेत आसपास के इलाकों में यातायात डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लोगों को इन रास्तों की बजाए पुराना किला रोड, शेरशाह रोड और पांडारा रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- 9% वोट शेयर के साथ NCP को मिलीं 41 सीटें, 34% वोट पाकर भी कांग्रेस 45 पर सिमटी