दिल्ली के पुनीत खुराना और अतुल सुभाष केस में क्या कॉमन? पुलिस का दावा- ऑडियो-वीडियो बन सकते हैं सबूत
Delhi Puneet Khurana Case Updates: दिल्ली (Delhi) के मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना के सुसाइड केस में नई जानकारियां सामने आती जा रही हैं। पुनीत ने 31 दिसंबर की शाम को अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली थी। पुनीत का तलाक का केस चल रहा था और पुनीत की मां-बहन ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मनिका सेटलमेंट करने के लिए दबाव डाल रही थी। वह अपने परिजनों के साथ मिलकर पुनीत को प्रताड़ित कर रही थी और पैसे मांग रही थी, क्योंकि पुनीत For God's Cake और Woodbox Cafe चलाता था। पत्नी बिजनेस में पार्टनर थी। पुलिस इस केस को सुसाइड मानकर चल रही है। पुनीत के मोबाइल से मिले ऑडियो-वीडियो को सबूत मानकर बड़े दावे कर रही है, लेकिन पुलिस ने ऑडियो-वीडियो पुनीत के परिवार को नहीं सौंपे हैं।
यह भी पढ़ें:‘घर के बदले ऑफर किए थे 2 करोड़’; पुनीत खुराना केस में नया अपडेट, ससुर से बात का ऑडियो-वीडियो मिला
अतुल सुभाष जैसा केस, लेकिन एक अंतर भी
पुलिस ने दावा किया है कि पुनीत का मरने से पहले बनाया हुआ 59 मिनट का वीडियो पुलिस के हाथ लगा। 16 मिनट का ऑडियो हाथ लगा, जिसमें दोनों झगड़ा कर रहे थे और एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी मिली है, जो पुनीत की सुसाइड से कुछ देर पहले ही पोस्ट की गई थी। पुलिस ने पुनीत के परिजनों को बयान दर्ज कर लिए हैं और दूसरे पक्ष से बातचीत चल रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से मिली जानकारियों के बाद कड़ियां जोड़कर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन यह केस बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस जैसा लगता है। दोनों की कहानी में समानताएं भी हैं, लेकिन अंतर सिर्फ इतना है कि अतुल सुभाष की पत्नी और ससुरालियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुनीत की पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ अभी जांच चल रही है।
दोनों कपल शादी में तंग थे और अलग रहे थे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुनीत के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पुनीत-मनिका की शादी साल 2016 में हुई थी और दोनों 2 साल से अलग रह रहे थे। दोनों का 8 साल से कोई बच्चा नहीं था। वहीं अतुल सुभाष और उसकी पत्नी निकिता भी 3 साल से अलग रह रहे थे। अतुल का एक बेटा था, जिसकी कस्टडी के लिए अतुल के परिजन धक्के खा रहे हैं।
पत्नी-ससुरालियों पर दोनों को प्रताड़ित करने के आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतुल और पुनीत दोनों के परिजनों ने उनकी पत्नियों और ससुरालियों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। निकिता पर आरोप थे कि वह रिश्ता खत्म करने के लिए अतुल पर पैसे देने का दबाव बना रही थी। पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी, जबकि पुनीत के परिजनों ने भी मनिका पर आरोप लगाया है कि मनिका तलाक के सेटलमेंट के लिए 70 हजार रुपये महीना मांग रही थी। उसने वकील की फीस देने समेत 5 मांगें पुनीत के परिवार के सामने रखी थी। मांगें पूरी नहीं करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें:कुत्ते की मौत सह नहीं पाया, शख्स ने ये खौफनाक कदम उठाया, जानें कहां का और क्या है मामला?
अतुल-पुनीत दोनों ने मरने से पहले वीडियो बनाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड करने से पहले 60 मिनट का एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आपबीती सुनाई थी। 24 पेजों का सुसाइड नोट भी लिखा था। वहीं पुनीत के मामले में भी दावा किया गया है कि उसने भी मरने से पहले 59 मिनट का एक वीडियो बनाया था, जो उसके फोन में पुलिस को मिला। इसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने यह वीडियो परिवार को देने से मना कर दिया है। पुनीत की सुसाइड से पहले पत्नी मनिका से करीब 16 मिनट फोन पर लड़ाई भी हुई थी, जिसका ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगा है।
पुनीत की सुसाइड से पहले पत्नी का इंस्टाग्राम पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुनीत के सुसाइड करने से 6 दिन पहले मनिका ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में मनिका पाहवा ने लिखा था कि वह 'टॉक्सिक माहौल में रही। उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ, लेकिन इससे छूटने के बाद भी वह ठीक नहीं हो पा रही है। हर दिन उसे उदास कर रहा है। अब उच्च शक्तियां तय करेंगी कि मेरे साथ 'दुर्व्यवहार करने वालों' के लिए क्या सबसे अच्छा रहेगा?