whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के 16 स्कूलों में फिर बम की धमकी, जानें क्या लिखा है ईमेल में?

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुबह से ही चारों स्कूलों में बम और डॉग स्कवाड का सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले भी राजधानी के 40 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजकर दहशत फैलाई गई थी।
08:05 AM Dec 13, 2024 IST | Khushbu Goyal
दिल्ली के 16 स्कूलों में फिर बम की धमकी  जानें क्या लिखा है ईमेल में
दिल्ली में आए दिन दहशत फैलाने की कोशिशें हो रही हैं।

Delhi Schools Bomb Threat Call: दिल्ली में एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश हुई है। क्योंकि दिल्ली के 16 स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों ईमेल मिले हैं। धमकी मिलते ही स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। पैरेंट्स को छुट्टी का मैसेज भेज दिया गया।

Advertisement

दिल्ली पुलिस बम और डॉग स्कवाड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाल रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है। भटनागर इंटरनेशनल स्कूल को सुबह 4.21 बजे, कैम्ब्रिज स्कूल को सुबह 6.23 बजे और DPS अमर कॉलोनी को सुबह 6.35 बजे ईमेल मिली।

Advertisement

Advertisement

ईमेल में धमकी भरा यह संदेश लिखा

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूलों को जो ईमेल भेजा गया है, उसमें लिखा है कि यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं और हमें यकीन है कि आप अपने छात्रों के बैग की जांच नहीं करते हैं, जब वे स्कूल में एंट्री करते हैं। एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रुप इस गतिविधि में शामिल है और कई लाल कमरे भी हैं। बम इतने शक्तिशाली हैं कि वे इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

आज से 14 दिसंबर तक, यानी आज और कल दोनों दिन में पैरेंट-टीचर मीटिंग होने वाली है। एक स्कूल अपने स्पोर्ट्स डे के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र इकट्ठा होते हैं। इसलिए 13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024 दोनों दिन आपके स्कूल के लिए एक बम विस्फोट का दिन हो सकते हैं। 14 दिसंबर को पैरेंट-टीचर मीटिंग है और यह वास्तव में एक अच्छा मौका है, बम विस्फोट करने का। हमारी मांगें पर विचार करके इस ईमेल का जवाब दें, अन्यथा बम विस्फोट कर दिए जाएंगे।

8 दिसंबर को भी मिली थी स्कूलों को धमकी

बता दें कि गत 8 दिसंबर को भी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। वहीं धमकी मिलते ही स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी और बच्चों को घर भेज दिया गया था। पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड, बम स्क्वाड और फायर ब्रिगेड ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था। ईमेल भेजकर धमकी दी गई थी और 30 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। इससे पहले मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे।

आज इन स्कूलों में मिली धमकी

1.) Bhatnagar Public School, Paschim Vihar

2.) DPS, East of Kailash

3.) DPS, RK Puram

4.) Cambridge School, Srinivas Puri

5.) Venkatesh Public School, Rohini

6.) British School, Chanakyapuri

7.) Modern School

8.) NDPS School

9.) Salwan Public School

10.) SDP school, Defence colony

11.) Richmond Global School

12.) DAV Public School, Daryaganj

13.) Mount Caramel School

14.) Don Bosco School

15.) STS School

16.) DPS, Vasant Kunj

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो