whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bomb Threat: दिल्ली में कब-कब धमकी की ईमेल? जो हर बार निकली गीदड़भभकी

Delhi Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी फिर मिली है, लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब धमकी भरे संदेशों ने दिल्ली में दहशत फैलाई हो। दिल्ली में स्कूलों के साथ-साथ अस्पताल, एयरपोर्ट, फ्लाइटें भी धमकी भरे संदेशों से खौफजदा हो चुके हैं।
10:57 AM Dec 09, 2024 IST | Khushbu Goyal
bomb threat  दिल्ली में कब कब धमकी की ईमेल  जो हर बार निकली गीदड़भभकी
पिछले 11 महीनों में दिल्ली में कई बार धमकियां दहशत फैला चुकी हैं।

Delhi Schools Bomb Threat Inside Story: दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 9 दिसंबर दिन सोमवार की सुबह जब स्कूल लगे तो स्कूल प्रशासन अधिकारी धमकी भरा ईमेल देखकर चौंक गए। 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और 30000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई है। मेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे भेजा गया। इसके जरिए जी डी गोयनका, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 स्कूलों में दहशत फैलाई गई।

Advertisement

ईमेल में लिखा था कि स्कूल में कई बम (लेड एजाइड, डेटोनेटर में प्रयुक्त विस्फोटक) लगाए गए हैं। धमकी भरा ईमेल मिलते ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई और बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी दल-बल के साथ स्कूलों में पहुंचे। फयर ब्रिग्रेड बम और डॉग स्कवाड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Advertisement

Advertisement

दिल्ली के स्कूल में विस्फोट भी हो चुका

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जनवरी से दिसंबर तक कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी के ईमेल आए थे। अक्टूबर 2024 में CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था। दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में यह स्कूल है। इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन CRPF स्कूल की दीवार, दुकानों और कारों को नुकसान पहुंचा था।

इस धमाके का CCTV फुटेज भी पुलिस को मिला था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीम जांच करने आई थी। फरवरी 2024 में दक्षिण भारत के बड़े शहर चेन्नई के 13 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल भेजकर दावा किया गया था कि स्कूलों में बड़े-बड़े बम लगे हैं, जिनमें विस्फोट होते ही भीषण धमाका होगा, लेकिन जब पुलिस ने स्कूलों का कोना-कोना खंगाला तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी झूठी साबित हुई, लेकिन दहशत फैली रही।

हवाई अड्डों को उड़ाने की मिली थी धमकी

दिल्ली में स्कूलों के अलावा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। दिल्ली ही नहीं भोपाल, गोवा, नागपुर, कोलकाता, मुंबई के एयरपोर्ट में भी बम विस्फोट की धमकी मिली। मई 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट समेत देशभर के 40 एयरपोर्ट को धमकी मिली थी। 16 फरवरी और 27 दिसंबर 2023 को भी एयरपोर्ट में धमाके करने की धमकी भरे ईमेल पुलिस को मिले थे। धमकी मिलने के बाद जब पुलिस ने एयरपोर्ट खंगाले तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दिल्ली के अस्पतालों पर भी मंडराया खतरा

बता दें कि गत 30 अप्रैल 202 को दिल्ली के अस्पतालों पर भी बम विस्फोट का खतरा मंडराया था। शाहदरा में बने चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। अस्पताल के स्टाफ ने ईमेल पढ़ते ही पुलिस को बुलाया। पुलिस ने अस्पताल खाली कराकर कोना-कोना खंगाला, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो