whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में रिपब्लिक डे फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; इन रास्तों से करें परहेज

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 22 और 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में रिपब्लिक डे फुल ड्रेस रिहर्सल और ध्वजारोहण के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में भीड़भाड़ से बचने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
11:02 PM Jan 20, 2025 IST | Ankita Pandey
दिल्ली में रिपब्लिक डे फुल ड्रेस रिहर्सल  ट्रैफिक एडवाइजरी जारी  इन रास्तों से करें परहेज

Republic Day 2025 Rehearsal Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल और ध्वजारोहण के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल 22 जनवरी को होगी और ध्वजारोहण 25 जनवरी को होगा। इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर की गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

जारी की गई एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, '22 जनवरी, 2025 को फुल ड्रेस रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल और 25 जनवरी, 2025 को छत्रसाल स्टेडियम, मॉडल टाउन, दिल्ली में रिपब्लिक डे समारोह के मद्देनजर अलग-अलग रास्तों पर खास ट्रैफिक अरेन्जमेंट किए जाएंगे। कृपया एडवाइजरी जारी को फॉलो करें। यहां ट्रैफिक पुलिस का वह पोस्ट भी शेयर किया गया है।

Advertisement

Advertisement

कौन-कौन होगा समारोह में शामिल?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि रिपब्लिक डे 2025 के अवसर पर, दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगी और 25 जनवरी 2025 को छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। इसके अलावा मंत्री और सरकारी अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह एक राज्य स्तरीय समारोह होगा जिसमें मंत्री, विधायक और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और स्कूली बच्चे भाग लेंगे। आगे उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह के लिए पूरे ट्रैफिक अरेंजमेंट किए गए हैं।

भीड़भाड़ से बचने के लिए चुनें ये मार्ग

इस कार्यक्रम में लगभग 250 बसें और लगभग 1,000 हल्के वाहन आने की उम्मीद है, जिससे छत्रसाल स्टेडियम के आसपास कुछ भीड़भाड़ हो सकती है। इसलिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे 22 जनवरी (फुल ड्रेस रिहर्सल) और 25 जनवरी 2025 को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक बताई गई सड़कों पर जाने से बचें। इस लिस्ट में इनर रिंग रोड (आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक तक), जीटीके रोड (शक्ति नगर से आजादपुर चौक तक), छत्रसाल स्टेडियम रोड (गुजरावाला टाउन) और बुराड़ी चौक से कैंप चौक होते हुए विजय नगर टी-पॉइंट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - ‘ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोकना चाहिए…’, ताहिर हुसैन की याचिका पर SC की तल्ख टिप्पणी

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो