whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

50 दिनों में 2.50 लाख से ज्यादा गाड़ियों के चालान, पॉल्यूशन ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को कर दिया 'मालामाल'

Delhi Traffic Police Challan: दिल्ली में ग्रेप-4 के प्रतिबंध लागू होते ही धड़ाधड़ चालान हुए। जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 15 से 9 दिसंबर तक 50 दिनों के अंदर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2 लाख 66 हजार गाड़ियों के चालान किए।
08:16 PM Dec 10, 2024 IST | Pushpendra Sharma
50 दिनों में 2 50 लाख से ज्यादा गाड़ियों के चालान  पॉल्यूशन ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को कर दिया  मालामाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस।

Delhi Traffic Police Challan: दिल्ली में प्रदूषण की इमरजेंसी से निपटने में दिल्ली सरकार भले ही पिछड़ गए हो, लेकिन कमाई में नम्बर-1 है। दरअसल, दिल्ली में हाल ही में Grap 4 हटाया गया है, लेकिन ये नियम दिल्ली सरकार के खजाने को भर गया। इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुल 266 करोड़ रुपये के चालान किए।

Advertisement

सिर्फ 50 दिनों में 2.66 लाख गाड़ियों के चालान  

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी के मुताबिक, अक्टूबर 15 से 9 दिसंबर तक महज 50 दिनों की अवधि में दिल्ली यातायात पुलिस ने 2 लाख 66 हजार गाड़ियों के चालान किए। जिससे 266 करोड़ की कमाई हुई। इस दौरान ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Grap) 3 और 4 लागू रहा। जिसमें कई तरह की पाबंदियां रहीं। इस दौरान उन फैक्ट्रियों पर खास फोकस रखा गया, जो प्रदूषण फैला रही थीं। जिनके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं थे।

Advertisement

लगाया गया 10 हजार तक का जुर्माना 

वहीं, वैध प्रदूषण नियंत्रण (PUC) सर्टिफिकेट न होने पर वाहन चालकों पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है। गौरतलब है कि दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर 15 नवंबर को प्रतिबंध लगाया गया था। इसके तहत, पुराने उत्सर्जन मानदंडों वाले किसी भी निजी वाहन को दिल्ली की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं मिली। पुरानी कार ले जाने पर या पीयूसी सर्टिफिकेट न होने पर वाहन चालकों को भारी जुर्माना देना पड़ा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 25 लोगों की जॉइंट फैमिली, 2000 से ज्यादा कस्टमर बेस…दिल्ली में किसकी दुकान पर राहुल गांधी ने बेचा सामान?

स्टेज 4 था लागू 

बता दें कि सर्दी की शुरुआत से ही दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो जाती है। ऐसे में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं। AQI की स्थिति को देखते हुए उसे 4 स्टेज में लागू किया जाता है। फिलहाल हवा में सुधार होते ही ग्रेप-4 के नियमों में छूट दे दी गई है। कई जगहों पर एक्यूआई 300 से कम चला गया है। इससे पहले एक्यूआई ने 500 का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि प्रदूषण के लिए नए हॉटस्पॉट भी मिले हैं। जिससे खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: अपनी पार्टी में थे ‘साइड लाइन’, पाला बदलते ही मिला टिकट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो