दिल्ली पुलिस ने होली पर कितने काटे चालान? ट्रैफिक के किस नियम का सबसे ज्यादा उल्लंघन
Holi Delhi Traffic Police Challan: होली के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई थी। ऐसे में होली के दिन ट्रैफिर नियम न मानने वालों पर दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच दिल्ली पुलिस ने 7 हजार से ज्यादा चालान काटे हैं। वहीं हेलमेट न पहनने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के सबसे ज्यादा चालान कटे हैं।
किन लोगों पर हुई कार्रवाई?
सूत्रों की मानें तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की सभी सड़कों पर नजर रखी थी। मुख्य चौराहों से लेकर आम सड़कों पर भी ट्रैफिक का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने, तीन सवारी बिठाने, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, टिंटेड ग्लास समेत कई घटनाओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में चालान काटे हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का लाभ कब से? इस तारीख को ऐलान संभव
कुल कितने चालान कटे?
आंकड़ों की मानें तो होली के दिन दिल्ली में सबसे ज्यादा चालान हेलमेट न पहनने की वजह से कटा है। बना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले 2376 चालान काटे गए हैं। वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने के 1213, तीन सवारी बैठाने के 573 और टिंटेड ग्लास के लिए 97 चालान कटे हैं। दिल्ली पुलिस ने 2971 चालान अन्य कारणों से काटे हैं। इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने कुल 7230 चालान काटे हैं।
चालान का कारण | चालान की संख्या |
शराब पीकर गाड़ी चलाना | 1213 |
तीन सवारी | 573 |
बिना हेलमेट | 2376 |
टिंटेड ग्ला | 97 |
अन्य | 2971 |
कुल | 7230 |
स्पेशल टीमें थीं तैनात
दिल्ली पुलिस ने होली के दौरान संवेदनशील जगहों पर अल्कोमीटर के साथ 84 स्पेशल टीमों को तैनात किया था, जो नशे की जांच कर रही थीं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर 40 टीमों का गठन किया था। यह सभी टीमें बह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक्टिव थीं। इन टीमों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- साहिब सिंह वर्मा DTC बस में जब गए थे घर, पढ़ें दिल्ली के पूर्व CM का दिलचस्प किस्सा