दिल्ली में ट्रेनी IPS और UPSC कोच की हाथापाई का वीडियो वायरल, जानें क्यों हुई लड़ाई?
Delhi UPSC Coach and IPS Officer Fight Video Viral: राजधानी दिल्ली में आयोजित एक हाई प्रोफाइल शादी में तगड़ी झड़प देखने को मिली। यह लड़ाई आम लोगों के बीच नहीं बल्कि UPSC कोच और ट्रेनी IPS ऑफिसर के बीच हुई है। मामला मारपीट पर आ गया। कोच का दावा है कि ट्रेनी IPS ने उनके सिर पर कांच का गिलास दे मारा, जिससे वो पूरी तरह लहूलुहान हो गए।
क्या था पूरा मामला?
यह मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के कपशेरा इलाके का है। 6 दिसंबर की रात इलाके में एक भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया था। कोच के अनुसार इस शादी में कई बड़े लोग मौजूद थे। तभी UPSC के कोच विकास ढयाल और ट्रेनी IPS राहुल बलहारा के बीच झड़प हो गई। बात हाथापाई पर आ गई। शादी में मौजूद लोगों ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की। इसी बीच ट्रेनी IPS ने हाथ में मौजूद कांच का गिलास कोच के सिर पर फेंक कर मारा। इससे कोच के सिर पर गहरी चोटें आई और काफी सारा खून निकलने लगा।
यह भी पढ़ें- Winter Session 2024: 3 अहम बिल कौन से? जो आज संसद में हो सकते हैं पास
CCTV में कैद हुआ मामला
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकता है।
कोच ने शेयर किया वीडियो
विकास ने एक्स प्लेटफॉर्म पर मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा नोट लिखा है। विकास का कहना है कि 2023 बैच त्रिपुरा कैडर के ट्रेनी IPS राहुल बलहारा ने मुझपर हमला किया। उसने मुझे बर्बाद करने की धमकी दी। मेरा दोस्त मुझे अस्पताल लेकर गया था, राहुल ने उसके खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है।
IPS पर लगाया धमकी देने का आरोप
विकास ने बताया है कि राहुल ने मुझे धमकी दी है वो मुझे और मेरे करीबियों को बर्बाद कर देगा। उसने मेरे माता-पिता को भी इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश की। मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाने की भी धमकी दी। कोई आम इंसान इंसाफ की उम्मीद कैसे कर सकता है? जब अन्याय ही पुलिस के द्वारा किया जाए।
यह भी पढ़ें- ऐसी-ऐसी जगहों पर बम हैं कि ढूंढ नहीं सकोगे…40 स्कूलों को ईमेल में क्या-क्या धमकी?