Credit Card से मनी लाॅन्ड्रिंग... CBI अधिकारी बन दिल्ली की महिला से ठगी
Delhi Digital Arrest Case: देशभर में रोजाना डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला दिल्ली से जुड़ा है। यहां की एक महिला से फर्जी सीबाआई अधिकारी ने डिजिटल अरेस्ट कर 58 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने राजस्थान के नागौर से एक युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम यूसुफ खान है। उसने फर्जी मनी लाॅन्ड्रिंग मामला बताकर युवती को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। मामले की अधिक जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि ईस्ट ऑफ कैलाश में रहने वाली महिला ने अक्टूबर में डिजिस्ट अरेस्ट का मामला दर्ज करवाया।
महिला ने पुलिस को क्या बताया?
डीसीपी के अनुसार महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे शुरुआत में एसबीआई के हेड ऑफिस से होने का दावा करने वाले एक युवक का फोन आया। जिसमें उसने हैदराबाद की सुल्तान बाजार शाखा से क्रेडिट कार्ड जारी होने के बारे में बताया गया। इसके बाद उससे एक अन्य युवक ने संपर्क किया, जोकि खुद को सीबीआई का अधिकारी बता रहा था।
ये भी पढ़ेंः 101 किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले; शंभू बॉर्डर पर नेट बंद
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे कहा कि उसके नाम से जारी किए गए एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दबाव में आकर पीड़िता ने दो ट्रांजेक्शन में जालसाज के खाते में 58 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। धोखाधड़ी के बारे में जानकारी होने पर पीड़िता ने साउथईस्ट साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
जांच में सामने आया कि ट्रांसफर किया गया पैसा नागौर जिले में आरएमजीबी बैंक में यूसुफ खान के बैंक खाते में जमा है। इसके बाद पुलिस ने डेगाना स्थित यूनुस खान के आवास पर छापा मारा गया। जहां पुलिस ने साइबर फ्राॅड में इस्तेमाल किया गया फोन बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ेंः कलयुगी बेटे की ‘कातिल’ कहानी; जानें क्यों मां को दी खौफनाक मौत, पूछताछ में उगले 5 सनसनीखेज राज