DUSU Election Result: शुरुआती रुझानों में ABVP को झटका! NSUI आगे; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
DUSU Election Result 2024 Live: कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी मतगणना हो रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के परिणाम आज जारी किए जाएंगे। यह मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी, जो शाम के 4 बजे तक चलेगी। DUSU चुनाव में ABVP और NSUI के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि शुरुआती रुझानों में ABVP पिछड़ती नजर आ रही है, वहीं NSUI आगे निकल चुकी है।
लाइव अपडेट
बता दें कि DUSU चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की तरफ से ऋषभ चौधरी चुनावी मैदान में हैं। वहीं नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने रौनक खत्री को अपना उम्मीदवान बनाया था। ताजा अपडेट की मानें तो पहले 2 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। ऐसे में ABVP के ऋषभ चौधरी को 1829 और NSUI के रौनक खत्री को 2471 वोट मिले हैं। इससे साफ है कि शुरुआती रुझानों में NSUI भी ABVP से आगे चल रही है।
यह भी पढ़ें- 80-90 बार हारने वालों को बहस का हक नहीं… संसद सत्र के पहले दिन विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी
मतगणना केंद्र पर पैनी नजर
DUSU चुनाव के दौरान मतगणना केंद्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मतगणना केंद्र के पास 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगे हैं, जिससे सभी की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा सके और वोटों की गिनती में गलती की कोई गुंजाइश न रहे। हालांकि चुनाव के कारण विश्वविद्यालय परिसर में काफी गंदगी हो गई है। सड़कें विज्ञापनों और पैम्फलेट्स से पट चुकी हैं। इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने भी सख्त निर्देश दिए थे।
हाईकोर्ट के सख्त आदेश
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनावी नतीजों के बाद सीमित जश्न मनाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की हिदायत दी थी। हाईकोर्ट का कहना था कि नतीजों के बाद परिसर में ढोल नगाड़े, लाउडस्पीकर, पटाखे और पैम्फलेट्स का इस्तेमाल न करने की बात कही थी। आदेश का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवार को पद से हटाते हुए जीत रद्द कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- स्कूल-इंटरनेट बंद, बाहरी एंट्री पर लगा बैन, 4 की मौत; हिंसा के बीच कितने सुधरे संभल के हालात?