whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Elections Result: दिल्ली में AAP की हार के बाद सचिवालय सील, जानें वजह

LIVE Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। कई सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।
02:13 PM Feb 08, 2025 IST | Parmod chaudhary
delhi elections result  दिल्ली में aap की हार के बाद सचिवालय सील  जानें वजह

Delhi Assembly Election 2025 Results LIVE Updates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद 70 सीटों पर गिनती चल रही है। कई सीटों के नतीजे आ चुके हैं। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी 48 और आप 22 सीटें ले सकती हैं। वहीं, कांग्रेस का खाता खुलने के आसार नहीं हैं। इसी बीच प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सचिवालय को सील करने के आदेश दिए हैं। जारी किए गए हैं। दिल्ली में चुनाव रुझानों के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Delhi Elections Result: रविंद्र सिंह नेगी कौन? जिन्होंने पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को दी करारी शिकस्त

दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की परमिशन के बिना कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय के परिसर से बाहर नहीं जाना चाहिए। इनकी सुरक्षा के लिए अधिकारियों को सचिवालय पहुंचने के लिए कहा गया है। सभी विभागों के संबंधित शाखा प्रभारियों को कहा गया है कि अपनी फाइलें, दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकारियों को कहें।

Advertisement

Advertisement

बीजेपी का दावा-फाइलों की सुरक्षा के लिए उठाया कदम

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि सचिवालय ऑफिस और मंत्रिपरिषद के दफ्तरों पर भी आदेश लागू होंगे। दोनों कार्यालयों के प्रभारियों को आदेशों का पालन करने की हिदायत दी गई है। दिल्ली की सत्ता में परिवर्तन के बाद सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि ये कदम सरकारी फाइलों की सुरक्षा के लिए उठाए गए हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार बदलते ही बीजेपी ने सरकारी फाइलों को जब्त करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

दिल्ली में शानदार जीत के बाद राजौरी गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पार्टी ने 27 साल का बनवास काट लिया है। गांधी नगर से कैंडिडेट अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को झूठ के खिलाफ जीत मिली है।

यह भी पढ़ें:Delhi Elections: कई मुस्लिम बहुल सीटों पर BJP आगे, AAP के अमानतुल्लाह ओखला से पिछड़े

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो