whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Metro इन 3 राज्यों से लेती है बिजली, दिन भर में 30 लाख यूनिट की है खपत

Delhi Metro: डीएमआरसी को अपने ऑफ साइड सोलर प्लांट के जरिए 99 मेगावाट बिजली मिलती है। इसके अलावा रूफटॉफ सोलर प्लांट से तकरीबन 140 मेगावाट बिजली मिलती है।
09:59 PM Dec 14, 2024 IST | Amit Kasana
delhi metro इन 3 राज्यों से लेती है बिजली  दिन भर में 30 लाख यूनिट की है खपत
Delhi Metro

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को रोजाना करीब 30 लाख यूनिट बिजली की जरूरत होती है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा डिस्कॉम से तकरीबन 2 एमयू बिजली मिलती है। जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 24 दिसंबर 2002 में (रेड लाइन) हुई थी। बता दें सबसे पहली मेट्रो शाहदरा से तीसहजारी के बीच चलाई गई थी, जो 8.4 किलोमीटर है।

Advertisement

डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में शहर की बिजली का करीब 2.5 फीसदी का खर्च होता है। डीएमआरसी को अपने ऑफ साइड सोलर प्लांट के जरिए 99 मेगावाट बिजली मिलती है। इसके अलावा रूफटॉफ सोलर प्लांट से तकरीबन 140 मेगावाट बिजली मिलती है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 288 स्टेशनों के साथ लगभग 392.44 किलोमीटर का है।

ये भी पढ़ें: Delhi: कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर केजरीवाल ने लिखी गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी, मिलने का मांगा समय

Advertisement

Advertisement

इमरजेंसी के लिए भी की है तैयारी

जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो डिस्कॉम पर केवल 50% ही निर्भर है। इसके अलावा मेट्रो के पास अपना आपातकालीन बैकअप प्रोजेक्ट भी है। जिसके तहत आपातकालीन स्थिति में डीएमआरसी के ट्रैक्शन में एक लाइन पर औसतन चार सब-स्टेशन रहते हैं। इनमें से किसी एक के फेल हो जाने पर भी अन्य सब-स्टेशनों से बिजली ली जा सकती है।

संचालन में दिल्ली और केंद्र सरकार की भागीदारी

जानकारी के अनुसार मध्यप्रेदश से दिल्ली मेट्रो को 0.9 मिलियन यूनिट बिजली मिलती है। बता दें दिल्ली मेट्रो के निर्माण और संचालन को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की समान इक्विटी भागीदारी के तहत अधिनियम, 1956 के तहत मई 1995 में पंजीकृत किया गया था।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: क्या अपने पिता की ‘विरासत’ बचा पाएंगे ये उम्मीदवार?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो