101 किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले; शंभू बॉर्डर पर नेट बंद
Farmers Protest Delhi March : हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने रविवार को फिर दिल्ली चलो मार्च निकाला। किसानों की भीड़ दिल्ली की ओर से बढ़ रही थी, जिसे पुलिस ने शंभू सीमा पर ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस से झड़प में कुछ किसान घायल भी हो गए हैं। फिलहाल प्रशासन ने शंभू बाॅर्डर पर नेट बंद कर दिया है।
शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर दिल्ली में घुसने का प्रयास किया। इस पर सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने देंगे। हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है और वे वे लोग नहीं हैं- वे हमें अपनी पहचान नहीं करने दे रहे हैं और वे भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Video: राकेश टिकैत ने महापंचायत कर भरी हुंकार, कहा-सरकार चाहती है कि किसान परेशान हों
पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोका
हरियाणा पुलिस ने आगे कहा कि सिर्फ उन्हीं किसानों को दिल्ली कूच करने की अनुमति है, जिनके नाम लिस्ट में हैं। लेकिन, किसान संगठनों ने कहा कि उन्होंने सरकार को कोई लिस्ट नहीं दी है। साथ ही इस लिस्ट में शामिल नाम उन किसानों के नामों से मैच भी नहीं कर रहा है। फिलहाल, पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया है। किसान आंदोलन को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए गए आंसू गैस के गोले से किसान इधर-उधर भागते नजर आए।
यह भी पढ़ें : Kisan Andolan: क्यों फेल हुई बातचीत, खारिज हुआ प्रस्ताव? क्या चाहते किसान, 5 पॉइंट्स में जानें अपडेट्स
पहचान पत्र नहीं दिखा रहे किसान
किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पुलिस किसानों के पहचान पत्र मांग रही है, लेकिन उन्हें यह गारंटी भी देनी होगी कि वे हमें दिल्ली कूच करने देंगे। पुलिस कहती है कि दिल्ली जाने की परमिशन नहीं है तो फिर हम आई़डी कार्ड क्यों दें।