Delhi में 2 मर्डर, कारोबारी को गोलियों से भूना, बाथरूम के विवाद में पीट-पीटकर हत्या
Delhi Murder case: दिल्ली में हत्या की दो अलग-अलग वारदातें सामने आई हैं। पहली घटना में फर्श बाजार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरी घटना राजधानी के गोविंदपुरी इलाके की है। यहां बाथरूम साफ करने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की पीटने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई है और इस मामले में दो अन्य घायल हैं। आइए आपको एक-एक कर दोनों घटनाओं के बारे में बताते हैं।
गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका
फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह कारोबारी सुनील जैन मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाश आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। घायल को समीप के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। मरने वाले की किसी से कारोबारी रंजिश तो नहीं थी इस बारे में पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। घटनास्थ्ल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।
बाथरूम साफ करने को लेकर चाकू मारकर हत्या
गोविंदपुरी की घटना शुक्रवार आधी रात के बाद की है। यहां कंबाइड बाथरूम को साफ करने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा। इस मारपीट में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया। जहां सुबह करीब 3 बजे सुधीर की मौत हो गई है सागर और प्रेम नामक दो युवक घायल है।
FIR दर्ज, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस के अनुसार सुधीर की हत्या का जिन लोगों पर आरोप है वह उसके मकान मालिक हैं। मरने वाले के शरीर पर चाकू से मारे जाने के निशान मिले हैं। घायलों और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में FIR दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro यात्रियों के लिए खुशखबरी! नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, दिल्ली से हरियाणा का सफर होगा आसान