मुरथल के प्रसिद्ध अमरीक सुखदेव ढाबे पर पराठे को लेकर छिड़ गई लड़ाई, वायरल हो रहा वीडियो
दिल्ली की सीमा से लगा हरियाणा में आने वाला मुरथल अपने ढाबों और उन पर मिलने वाले पराठों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। दूर-दूर से लोग यहां पराठों का स्वाद लेने पहुंचते हैं। लेकिन, हाल ही में यहां पराठों को लेकर ही युद्ध छिड़ गया। मामला मुरथल के प्रसिद्ध अमरीक सुखदेव ढाबे कता है जहां मारपीट हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ढाबे पर काम करने वाले लोग भी मारपीट कर रहे हैं। उन्हें एक कस्टमर को पीटते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ लोगों के कपड़े भी फट गए। मारपीट को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है, लेकिन बताया जा रहा है कि घटना कुछ दिन पहले की ही है।
ऑर्डर को लेकर छिड़ गई थी मारपीट
मारपीट की असल वजह का पता भी नहीं चल पाया है। लेकिन, बताया जा रहा है कि लड़ाई ऑर्डर को लेकर हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार एक कस्टमर ने ऑर्डर दिया था लेकिन उसे पराठा मिलने में देर हो रही थी। इसे लेकर उसने शिकायत की। थोड़ी देर में विवाद बढ़ गया और मामला हाथापाई में बदल गया। वीडियो में देख सकते हैं कि होटल का स्टाफ भी कस्टमर को पीट रहा है।
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से तरह-तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इनका स्टाफ बहुत गंदा है। ग्राहकों से हमेशा बदतमीजी से बात करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुरथल में हमेशा से ऐसा ही होता आया है। वहां कभी मत जाओ। ये होटल ट्रक ड्राइवर्स के लिए बना था लेकिन आज कोई ट्रक ड्राइवर इसमें पैर तक नहीं रख सकता है।