दिल्ली में जिम ट्रेनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 गोलियां लगीं, दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था
Delhi Gym Trainer Firing: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में बदमाश एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। घटना के समय युवक अपने दोस्तों के साथ पार्क में आग सेंक रहा था। फिलहाल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं बदमाश गोलीबारी के बाद फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों का पता करने में जुटी है।
मामला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र का है। त्रिलोकपुरी के पार्क संख्या 13 में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ये भी पढ़ेंः Atul Subhash की पत्नी की मां और भाई घर से भागे, निकिता के चाचा बोले-हर सवाल का जवाब देंगे
पीड़ित और आरोपी के परिवार घोषित बदमाश
घायल युवक की पहचान रवि के तौर पर हुई है। रवि त्रिलोक पुरी का रहने वाला है। बुधवार रात को वह करीब 12ः30 बजे दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था। तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। रवि को पांच गोली लगी और वह बेहोश हो गया। इसके बाद वहां मौजूद साथी उसे लेकर लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, वहां से उसे पटपड़गंज मैक्स रेफर किया गया।
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि रवि नाम के जिम ट्रेनर को गोली लगी है। आरोप गोलू नामक बदमाश पर है। रवि और गोलू की तकरीबन 15 साल से दुश्मनी है। पीड़ित और आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड के है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ेंः Atul Subhash Case: गुजारा भत्ता के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तय किए 8 नियम, सभी अदालतों को सलाह