हनुमान जंयती पर कनाॅट प्लेस और यहां के रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Hanuman Jayanti 2024 Delhi Traffic Police Advisory: आज हनुमान जयंती है। इस अवसर पर राजधानी दिल्ली के अनेक मंदिरों में अनुष्ठान किए जाएंगे। ऐसा ही आयोजन कनाॅट प्लेस में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिन के समय 50 से 60 हजार लोगों के आने की संभावना है। इसके अलावा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में 1500 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। इससे यातायात प्रभावित होगा।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार खडक सिंह मार्ग और आउटर सीसी, कनाॅट प्लेस पर किसी भी वाहन के रुकने और पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और चालानी कार्रवाई की जाएगी। वहीं टो किए गए वाहन सीएनजी पंप के पास काली बाड़ी मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।
इन मार्गाें पर जाने से बचें
गोल चक्कर जीपीओ से आउटर सीसी, बाबा खड़क सिंह मार्ग
बाहरी सीसी कनाॅट प्लेस
पंचकुइयां रोड
मंदिर मार्ग
काली बाड़ी मार्ग
अशोका रोड
जनपथ
डायवर्जन पाॅइंट
बाहरी सीसी खड़क सिंह मार्ग
गोल चक्कर जीपीओ
गोल चक्कर पटेल चौक
गोल चक्कर विंडसर प्लेस
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Love Rashifal: हनुमान जयंती पर इन 5 राशियों के जुड़ेंगे दिल! शादी तक भी पहुंचेगी बात
ये भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti पर इन 3 राशियों को होगा धन लाभ! पंच महापुरुष योग का हुआ निर्माण