Video: मंदिरों पर हमले के बाद दिल्ली में बवाल, कनाडाई दूतावास के बाहर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़े प्रदर्शनकारी
Delhi Canada High Commission Protest : कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हाल ही में हुए हमलों के विरोध में रविवार को दिल्ली में जमकर बवाल हुआ। लोगों ने दिल्ली में स्थित कनाडाई दूतावास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।
कनाडा के ब्रैम्पटन में 3 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने महिलाओं और बच्चों समेत हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया और उन पर लाठियां चलाई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा की थी। इस हमले के विरोध में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कार्यकर्ता नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए।
यह भी पढ़ें : अमित शाह के खिलाफ क्या-क्या बेतुके आरोप? जिन पर भारत सख्त, कनाडा को कड़ी फटकार
पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़े प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारी चाणक्यपुरी स्थित कनाडा उच्चायोग की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें तीन मूर्ति मार्ग पर रोक दिया और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए और जमकर नारे लगाए। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मान रहे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिस पर लिखा था कि एकजुट हैं हिंदू और सिख और कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 26 बार हुई आंतकियों को सौंपने की मांग, कनाडा ने नहीं लिया एक्शन; MEA ने ट्रूडो को फिर दिखाया आईना
जानें क्या बोले हिंदू सिख ग्लोबल फोरम अध्यक्ष?
इसे लेकर हिंदू सिख ग्लोबल फोरम अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि कनाडा में हो रहे हमलों के खिलाफ यह विरोध मार्च निकाला गया। वहां हिंदू और सिख समुदायों को निशाना बनाकर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। मंदिरों पर हमला करना गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है।