दिल्ली में बन रहा 'कैवल्यधाम', आसपास होगी दाह संस्कार और शवों को दफनाने की सुविधा
Kaivalyadham in Delhi Rohini Sector 26: दिल्ली में एक ऐसा श्मशान घाट बन रहा है जो तीन धर्मों के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा। दरअसल, दिल्ली नगर निगम (MCD) रोहिणी सेक्टर 26 में अनोखा प्रोजेक्ट तैयार कर रही है। जिसमें तीन समुदायों के लोगों के शवों के दाह संस्कार और दफन करने की सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट में हिंदू समुदाय के लिए श्मशान घाट, मुस्लिम और क्रिश्चियन समुदाय के लिए कब्रिस्तान बनाए जा रहे हैं।
इस तरह दी जाएगी तीनों समुदायों को जमीन
ये प्रोजेक्ट 12,250 वर्ग मीटर का होगा। जिसमें से श्मशान घाट और कब्रिस्तान के लिए 3000-3000 वर्ग मीटर और 2000 वर्ग मीटर एरिया क्रिश्चियन समुदाय के लिए सीमेट्री (कब्रिस्तान) बनाने के लिए रखा गया है। हालांकि तीनों परिसरों के बीच में एक बाउंड्री होगी। जिससे ये अलग-अलग होंगे।
ये भी पढ़ें: 300 रुपये के बूट्स में लगेंगी ‘लंदन वाली मैडम’, दिल्ली के इन बाजारों में करिए सस्ती शॉपिंग
15 से 20 किलोमीटर की दूरी करनी पड़ती है तय
दरअसल, रोहिणी सेक्टर 26 में रहने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्हें दाह संस्कार और शवों को दफन करने के लिए 15-20 किलोमीटर दूर निगम के बोध घाट जाना पड़ता है। जिससे काफी असुविधा महसूस होती है। जिस जगह पर ये प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है वहां श्मशान घाट और कब्रिस्तान नहीं है। इस प्रोजेक्ट से तीन विधानसभाओं के लोगों को सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को मई-जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। कैवल्यधाम बनाने पर 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railways: कोहरे से लेट 11 ट्रेनों की लिस्ट जारी, दिल्ली से देर से चलेंगी 4 गाड़ियां
मोर्चरी की भी व्यवस्था
कैवल्यधाम में बनाए जा रहे श्मशान घाट में 6 प्लेटफॉर्म होंगे। इसमें से 2 वीआईपी प्लेटफॉर्म होंगे। यहां सीएनजी से शवों का दाह संस्कार होगा। इसी के साथ 5 शवों तक के लिए मोर्चरी की भी व्यवस्था कराई जा रही है। इसके अलावा ग्रीनरी के लिए भी काफी जगह बचाई गई है। दाह संस्कार के बाद ऑनलाइन स्लिप भी जारी की जाएगी। जिससे डेथ सर्टिफिकेट बनवाए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: संसद के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, BJP सांसद का सिर फूटा, राहुल गांधी ने बताई वजह