Priyanka Gandhi के गाल जैसी बना देंगे सड़कें...BJP उम्मीदवार के बयान पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत
Ramesh Bidhuri Statement on Priyanka Gandhi : दिल्ली चुनाव को लेकर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब विवादित बयानबाजी भी शुरू हो गई है। दिल्ली के कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के एक बयान पर जमकर बवाल मचा है। बिधूड़ी ने एक सभा में कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो वे सड़कों को “प्रियंका गांधी के गालों की तरह” बना देंगे। रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बिधूड़ी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "यह भाजपा का असली चेहरा है। इस तरह की टिप्पणियां न केवल अनुचित हैं, बल्कि महिलाओं के मामले में भाजपा नेताओं की कुरूप मानसिकता को भी दर्शाती हैं।" सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर महिलाओं का सम्मान न करने का भी आरोप लगाया और पार्टी से माफी मांगने की मांग की।
क्या बोले थे रमेश बिधूड़ी ?
वायरल वीडियो में भाजपा उम्मीदवार कह रहे हैं कि लालू यादव ने बिहार में कहा था कि बिहार की सड़कों को मैं हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा। लालू ने झूठ बोला था, नहीं बना पाए लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला, संगम विहार की सड़कें बना दी गईं, उसी तरह कालका जी की सभी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी जरूर बना देंगे।
वीडियो वायरल होने के बाद क्या बोले बिधूड़ी ?
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा उम्मीदवार का कहना है कि उन्होंने यह बयान दिया था लेकिन वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा की गई टिप्पणी का भी जिक्र करने लगे। बिधूड़ी ने कहा कि अगर आज कांग्रेस को इस बयान से दुख हो रहा है, तो हेमा जी के बारे में क्या? वह एक प्रसिद्ध नायिका रही हैं और उन्होंने फिल्मों के माध्यम से भारत का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें : यमन में कैसे दी जाती है मौत की सजा? भारतीय नर्स को क्यों सता रहा खतरा?
रमेश बिधूड़ी ने यह भी कहा, "क्या हेमा मालिनी महिला नहीं हैं? जब जीवन में उपलब्धियों की बात आती है तो हेमा मालिनी प्रियंका गांधी से कहीं बेहतर हैं।" दिल्ली चुनाव में अभी तक भ्रष्टाचार पर आरोप-प्रत्यारोप की चर्चा हो रही थी लेकिन अब विवादित बयानबाजी भी शुरू हो गई है।