दिल्ली में कैसे भरभराकर गिरा मकान? 3 की मौत, 14 घायल, Video में देखें खौफनाक मंजर
Delhi Karol Bagh House Collapsed : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया। करोल बाग इलाके में बुधवार सुबह एक मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिससे लोगों में हाहाकार मच गया। मलबे में कई लोग दब गए थे। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला और 3 शव बरामद किए। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खौफनाक मंजर नजर आ रहा है। आतिशी ने करोल बाग घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की।
जानें कैसे गिरा मकान?
मध्य दिल्ली के करोल बाग में स्थित बापा नगर में यह घटना घटी। राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है और बुधवार को भी दिनभर से बादल बरस रहे हैं। बरसात की वजह से दो मंजिला मकान अचानक से ढह गया। ये भी कहा जा रहा है कि यह इमारत काफी पुरानी थी, जिससे यह हादसा हो गया। मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के CM पद को संभालना आतिशी के लिए कितनी बड़ी चुनौती? क्या LG को दे पाएंगी टक्कर?
3 people have died and and 14 injured in house collapse incident in Karol Bagh, say Delhi Police https://t.co/n1SywDixLb
— ANI (@ANI) September 18, 2024
घायलों से मिलीं आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी आरएमएल अस्पताल में घायलों से मिलीं और उनका हालचाल जाना। इस घटना को लेकर डिप्टी पुलिस कमिश्नर (सेंट्रल) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि मलबे में अभी भी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोगों को बचा लिया गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : Video: दिल्ली की नई CM आतिशी के आने से हरियाणा चुनाव पर क्या होगा असर? जानें विश्लेषण
पुरानी थी इमारत : हर्षवर्धन
डिप्टी पुलिस कमिश्वर ने कहा कि इमारत पुरानी थी और प्रसाद नगर के बापा नगर में एक आवासीय इलाके की संकरी गलियों में स्थित थी। वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 9.11 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली थी। इसके बाद 5 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।