नए साल पर राजधानी में लगा लंबा जाम, दो मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद, सामने आए Video
Delhi Metro Station Gate Closed : नए साल 2025 पर लोग घूमने के लिए निकले हैं, जिससे राजधानी में भारी भीड़ हो गई। इंडिया गेट सर्किल समेत कई इलाकों में वाहनों का लंबा जाम लग गया। भारी भीड़ की वजह से मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद कर दिए गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर कई वीडियो सामने आए हैं।
नववर्ष पर दिल्ली के कनॉट प्लेस, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, चांदनी चौक, खान मार्केट समेत प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोग मंदिर, पर्यटक स्थल और पार्क भी गए। इसकी वजह से सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे शाम होते-होते कई इलाकों में लंबा जाम लग गया। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पैदल चलने वाले लोगों को जगह नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें : New Year 2025: नए साल पर दिल्ली में कटे 4583 चालान, शराब पीकर टल्ली मिले 558 लोग
केंद्रीय सचिवालय का गेट नंबर 2 बंद
भारी भीड़ की वजह से केंद्रीय सचिवालय दिल्ली मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद कर दिया गया। इसे लेकर मेट्रो स्टेशन के बाहर इंतजार कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि वे 10 मिनट से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बहुत भीड़ है, इसलिए गेट बंद है। कहा जा रहा है कि बाहर से सूचना आने पर गेट खोल दिया जाएगा।
मंडी हाउस का गेट नंबर 2 बंद
मंडी हाउस दिल्ली मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 बंद है, जिससे स्टेशन के बाद लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।
इंडिया गेट सर्किल में लगा जाम
दिल्ली में इंडिया गेट सर्किल पर यातायात जाम लगा है, जिससे गाड़ियों की स्पीड धीमी हो गई है। लोगों की गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। ऐसी स्थिति कई इलाकों में है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में एक और ‘अतुल सुभाष’! वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना ने क्यों दी जान?
घूमने के लिए इंडिया गेट पहुंचे लोग
नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पहुंचे। कई लोगों ने मंदिर में दर्शन किए तो कई लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पर्यटन स्थल पहुंचे।