Manish Sisodia हुए भावुक, तिहाड़ से लिखी चिट्ठी में दिल का दर्द छलका, कहा- बहुत याद आ रही, लव यू ऑल
Manish Sisodia Emotional Letter From Jail: दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने एक इमोशनल लेटर लिखकर भेजा है। केस में आरोपी संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद उनकी यह चिट्ठी आई है, जिसमें उनके दिल का दर्द भी छलका। मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था और वे तभी से तिहाड़ जेल में हैं।
मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी से जुड़े सभी लोगों के नाम लेटर लिखा है। इसमें जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और ED द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार पर खेद जताया। उन्हें तिहाड़ जेल भेजने पर गुस्सा जाहिर किया। वहीं संजय सिंह को जमानत मिलने की खुशी जताते हुए जल्द जेल से बाहर आने और सभी से मिलने की बात भी कही।
मनीष सिसोदिया ने चिट्टी में यह सब लिखा
मनीष सिसोदिया ने लिखा कि जल्दी ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All...पिछले एक साल में मुझे सबकी बहुत याद आई। सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ। वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी।
अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था। अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे। अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधीजी को जेल में रखा। अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला। यही लोग मेरी प्रेरणा हैं और आप सब मेरी ताकत हैं। विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है। मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई।
अब पंजाब में शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा है। मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आप सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है। आप सब अपना ख्याल रखिए।
दिल्ली शराब घोटाले में एक्शन मोड में ED
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ED काफी एक्शन मोड में है। पिछले काफी समय से लगातार कार्रवाई चल रही है। पहले मनीष सिसोदिया, फिर संजय सिंह, के कविता और अब गत 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया। उनको 10 दिन के रिमांड पर लेने के बाद न्यायिक हिरासत में ले लिया। अब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं। के कविता और उनकी जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। संजय सिंह 2 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी का भविष्य क्या होगा? इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।