दिल्ली के नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 की मौत, कई लोगों को बचाया गया
नरेला: दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की घटने में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से 20 लोगों को बचाया गया है। अभी जहां उन्हें अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि आग दूसरी मंजिल पर लगी और प्लास्टिक फैक्ट्री की तीन मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
कई लोगों की फंसे होने की सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी भी कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जो लोग घायल हैं, उनमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है, जबकि 20 लोगों को बचा लिया गया और अस्पताल भेजा गया है।
बताया गया कि कम से कम दस लोगों के कारखाने के अंदर फंसे होने की आशंका है। वहीं, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि नरेला औद्योगिक क्षेत्र में यह आग लगी। दमकल विभाग को सुबह 9.35 बजे नरेला में एक फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान की जा रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (outer-north) देवेश कुमार महला ने कहा, ‘आग की घटना नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फुटवियर फैक्ट्री में हुई। कुछ घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, सभी की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। दो लोगों की मौत हो गई और उनकी पहचान की जा रही है।’