होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

नए साल के जश्न में पड़ न जाए दखल, कनॉट प्लेस जाने वाली ये सड़कें रहेंगी बंद

New year 2025 celebration: 31 दिसंबर 2024 रात 8 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास इलाकों में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
08:13 PM Dec 28, 2024 IST | Amit Kasana
कनॉट प्लेस की फाइल फोटो
Advertisement

New year 2025 celebration: नए साल 2025 के अवसर पर दिल्ली में धूमधाम से जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस दिन कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यहां के लिए खास ट्रैफिक इंतजाम किए हैं, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे। इसके अलावा पुलिस ने लोगों ने डंकन ड्राइविंग न करने की अपील की है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर सुबह से ही सड़कों पर वाहन जांच बढ़ा दी जाएगी। कोई भी वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा लोगों से सड़कों पर ओवरस्पीडिंग, स्टंट बाइकिंग और खतरनाक या लापरवाही से ड्राइविंग न करने की अपील की जाती है।

लोगों से अपील, सड़क पर ट्रैफिक नियमों का करें पालन

लोगों से अपील है कि सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस के साथ सहयोग करें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि 31 दिसंबर की रात से ही नई दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कुछ खास पॉइंट बनाए जाएंगे, जहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी को तैनात किया जाएगा और जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका चालान काटा जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

8 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास इलाके में सभी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

31 दिसंबर 2024 रात 8 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास इलाकों में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों के लिए प्रतिबंध रहेगा। कनॉट प्लेस के इनर, मिडल और आउटर सर्कल में कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। यहां केवल वैलिड पास वाली गाड़ियों की ही एंट्री होगी। इंडिया गेट और आसपास के इलाको में भीड़ के मद्देनजर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ विशेष इंतजाम किए हैं। इंडिया गेट इलाके में व्यस्त समय में ट्रैफिक अन्य सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा।

 

कोई भी वाहन इन इलाकों से कनॉट प्लेस की तरफ़ नहीं जा सकेगा

इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था

Open in App
Advertisement
Tags :
delhi policeHappy New Year
Advertisement
Advertisement