whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट तक आना-जाना आसान, मेट्रो कनेक्टिविटी, NMRC का धांसू प्लान!

Golden Line Metro Extension Noida and Delhi Airport Metro Link: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए गोल्डन लाइन मेट्रो रूट को बढ़ाने की योजना बनाई है। यह प्रोजेक्ट 5 किलोमीटर एलिवेटेड रूट और दो नए स्टेशनों के साथ नोएडा और दिल्ली के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा देगा।
05:10 PM Jan 17, 2025 IST | Ankita Pandey
जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट तक आना जाना आसान  मेट्रो कनेक्टिविटी  nmrc का धांसू प्लान
Image Credit- ChatGPT

Noida Airport Metro, Delhi Airport Metro Link: नोएडा में लगातार विकास की तरफ अग्रसर हो रहा है। इसी सिलसिले में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना बनाई है। इस प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो के मौजूदा रूट को बढ़ाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डन लाइन मेट्रो को बढ़ाकर नोएडा और दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। फिलहाल यह रूट एरोसिटी से तुगलकाबाद तक है। हालांकि मेट्रो एक्सटेंशन के बाद इस रूट को बढ़ाकर कालिंदी कुंज तक ले जाया जाएगा। यह विस्तार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के यात्रियों के लिए सफर को तेज और सुविधाजनक बना देगा।

Advertisement

5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रूट

DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर शिव ओम द्विवेदी ने इस प्रस्ताव को यमुना विकास प्राधिकरण के पास पेश किया है। इसके तहत तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मेट्रो रूट बनाया जाएगा। इस विस्तार में दो नए स्टेशन - सरिता विहार और मदनपुर खादर शामिल होंगे। इस प्रोजेक्ट के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 950 करोड़ रुपये है। DMRC ने इस राशि की मांग यमुना विकास प्राधिकरण से की है।

Image- Gemini

Advertisement

मैजेंटा लाइन से जुड़ेगी गोल्डन लाइन

इस प्रोजेक्ट के तहत गोल्डन लाइन को कालिंदी कुंज पर मैजेंटा लाइन से जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों को दोनों एयरपोर्ट के बीच सीधी और सुविधाजनक यात्रा करने का ऑप्शन मिलेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए बॉटनिकल गार्डन स्टेशन इस एक्सटेंशन का मेन सेंटर बनेगा। यह मेट्रो कनेक्शन न केवल नोएडा और दिल्ली एयरपोर्ट के बीच की दूरी को कम करेगा बल्कि ट्रैफिक को मैनेज करने में भी मदद करेगा।

Advertisement

कब तक तैयार होगा नया रूट?

डीएमआरसी ने घोषणा की है कि यह प्रोजेक्ट तीन सालों में पूरा कर लिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट यातायात और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। इससे यात्रियों को बहुत फायदा होने वाला है। मेट्रो के कारण समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी। इसके अलावा मेट्रो के जरिए सीधे एयरपोर्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के निवासियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेगा। यह प्रोजेक्ट न केवल समय बचाएगा बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ट्रांसपोर्ट के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करेगा।

यह भी पढ़ें - Manthan 2025: दिल्ली चुनाव के लिए AAP कितनी तैयार? CM आतिशी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो