आज बंद रहेंगे दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले कई रूट, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़कर ही निकलें घर से
Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी आज 5 जनवरी को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। छुट्टी के दिन अगर आप किसी काम से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह न्यूज जरूरी है। पीएम मोदी नमो भारत के चौथे फेज का उद्धाटन करेंगे। आरआरटीएस स्टेशन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के रूट का शुभारंभ होगा। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली और यूपी पुलिस ने विशेष बंदोबस्त किए हैं। सुरक्षा के लिहाज से कई रास्तों को बंद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Delhi Election: 16 कैंडिडेट बदले, कांग्रेस-AAP से आए 4 नेताओं को टिकट; BJP की पहली लिस्ट के क्या मायने?
वहीं कई रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार NH-9 और NH-24 पर सराय काले खां से यूपी एंट्री गेट तक सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आवागमन बंद रहेगा। वहीं, गाजीपुर रोड (कुंडली से नोएडा लिंक), न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड (सरपंच चौक से हॉलिडे इन रेड लाइट) और गाजीपुर नाला रोड (कुंडली से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन) पर आवागमन नहीं होगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इसके अलावा चिल्ला बॉर्डर से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन और नोएडा लिंक रोड (चिल्ला बॉर्डर से अक्षरधाम मंदिर) पर भी आवागमन बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें। पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर 1095 पर कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:10 साल की बच्ची को Instagram पर हुआ प्यार, प्रेमी ने अगवा कर किया रेप
वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है। अपर पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) पीयूष सिंह की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से यूपी गेट तक रूट डायवर्ट रहेगा। वाहन चालक मोहननगर-वसुंधरा-वैशाली के रास्ते सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक आवागमन कर सकेंगे। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार मोहन नगर से हिंडन एयरपोर्ट स्टेशन के बीच वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।