पंजाब नहीं, इन 2 राज्यों में पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं, Delhi pollution के लिए अगले 15 दिन महत्वपूर्ण
Gopal Rai claims rise in stubble burning in these two states: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को दावा किया है कि पंजाब को छोड़कर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की ज्यादा घटनाएं हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव और अन्य राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों से मुलाकात के बाद गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल इसी तरह की बैठक अगस्त में हुई थी, जिससे हमें रणनीति बनाने के लिए अधिक समय मिला।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस साल की बैठक अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में हुई। अगर यह तीन महीने पहले आयोजित की गई होती, तो हम प्रदूषण की समस्या से अधिक प्रभावी ढंग से निपट सकते थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और उत्तर भारत में वायु प्रदूषण के लिए अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, AAP का आरोप- बीजेपी के गुंडों ने किया हमला
पंजाब में पराली जलाने के केवल 1500 मामले
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि 2022 में लगभग 5000 मामलों की तुलना में इस वर्ष पंजाब में केवल 1500 मामले सामने आए हैं। बता दें दिल्ली में प्रदूषण पर ड्रोन से निगरानी की जार ही है, यहां सबसे अधिक प्रदूषित 13 हॉटस्पॉट पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
दिवाली के बाद दिल्ली में इसलिए बढ़ेगा प्रदूषण
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिससे क्षेत्रीय वायु गुणवत्ता के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि दिवाली के बाद उत्तर-पश्चिम से आने वाली मौसमी हवाएं प्रदूषकों को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लेकर आ सकती हैं, जिससे एनसीआर में प्रदूषण का संकट और बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: अलर्ट! 3 दिन दिल्ली में बंद रहेंगी सड़कें, ये एडवाइजरी पढ़कर ही निकलें घर से