whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Election: BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, AAP नेताओं पर 5 मामले

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग गई। इससे पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज किए गए।
05:30 PM Jan 15, 2025 IST | Deepak Pandey
delhi election  bjp प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ fir दर्ज करने की मांग  aap नेताओं पर 5 मामले
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किलें।

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नेता वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और तत्काल जांच शुरू करने का अनुरोध किया। दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के 5 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वाल्मीकि मंदिर कैंपस में वोटरों को जूता बांटते हुए प्रवेश वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ को पत्र लिखकर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की जांच करने और मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। शिकायत में लिखा है कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश सिंह मंदिर मार्ग, पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर के धार्मिक परिसर में मतदाताओं को जूते बांट रहे हैं।

यह भी पढ़ें : CM आतिशी और AAP के खिलाफ अब तक 5 केस, जानें किन-किन मामलों में दर्ज हुई FIR

Advertisement

Advertisement

जानें प्रवेश वर्मा पर क्यों केस दर्ज करने की मांग की गई?

प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और त्रिशूल-गदा उठाया। इसके बाद उन्होंने महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए और फिर पदयात्रा निकली। जूते बांटने को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाया। इस दौरान एडवोकेट डॉ. रजनीश भास्कर ने चुनाव आयोग से व्हाट्सएप पर इस मामले की शिकायत की। इसे लेकर चुनाव आयोग ने पुलिस को चिट्ठी लिखी।

यह भी पढ़ें : रमेश बिधूड़ी की CM आतिशी पर फिर फिसली जुबान, कहा- ‘सड़कों पर घूमती हिरनी’

आप के खिलाफ भी 5 केस दर्ज

दिल्ली में पिछले 2 दिनों में सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज किए गए। चुनाव प्रचार में सरकारी वाहन के इस्तेमाल करने के आरोप में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। साथ ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में आप के खिलाफ भी केस दर्ज हुए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो