'दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जीत जाएंगे', कांग्रेस नेता और पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा बयान
Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शायद अरविंद केजरीवाल चुनाव जीत जाएंगे। बता दें मंगलवार को ही चुनाव आयोग ने राजधानी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। यहां 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
हालांकि, आगे पूर्व सीएम ने अपने बयान में ये स्पष्ट किया कि दिल्ली में कांग्रेस भी मैदान में है। अच्छा होता अगर कांग्रेस-आप का गठबंधन होता, लेकिन शायद वो होता दिख नहीं रहा है। आगे वह कहते हैं कि यहां मुंबई में बैठकर ये कहना कि दिल्ली में क्या हो रहा है? ये मुश्किल होगा।
निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि ईवीएम पर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं। चुनाव आयोग की ये जिम्मेदारी है कि निष्पक्ष चुनाव कराए। उन्होंने कहा कि ईवीएम, चुनाव आयोग के काम करने के तरीके, आखिरी समय में वोटर लिस्ट में नए नामों को जोड़ना संबंधी कई ऐसे मुद्दे हैं जो पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लगाते हैं।
ईवीएम छोड़ पेपर बैलेट पर वापस जाए आयोग
पूर्व सीएम ने कहा कि ईवीएम पर इस समय हमारे पास कोई ठोस साक्ष्य नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ईवीएम सिस्टम सही है। इसलिए हमारी मांग है कि आयोग ईवीएम छोड़ पेपर बैलेट पर वापस जाए। बता दें दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, यहां मतदान के लिए 13000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: ‘सबसे पहले शोर आएगा… उसके पीछे चोर आएगा’, ‘शीश महल’ पर बीजेपी ने आप पर फिर साधा निशाना