पंजाब भवन के पास पकड़ी Punjab Govt. की गाड़ी पर रातभर सियासत, क्या बोले AAP-BJP के नेता?
Punjab Bhawan Car Controversy: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। इस बीच राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस की टीम ने कोपरनिक्स मार्ग पर एक संदिग्ध गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी और शराब बरामद की है। यह गाड़ी पंजाब भवन के पास खड़ी थी। गाड़ी पर पंजाब सरकार लिखा था। इसमें नकदी और शराब मिलने से मामला गरमा गया है। आप और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है। बीजेपी ने वीडियो शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोपरनिक्स मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब नंबर प्लेट और पंजाब सरकार लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। तलाशी लेने पर गाड़़ी के अंदर से भारी मात्रा में नकदी, शराब की बोतलें और आप पार्टी के पर्चे बरामद हुए हैं। मामले को लेकर तिलक मार्ग थाने में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
केजरीवाल द्वारा पंजाब से मंगाया गया पैसा और शराब पकड़ा गया 👇😳
कल पंजाब से आई बड़ी शराब की खेप जब्त की गई। आज, पंजाब भवन के पास कॉपरनिकस मार्ग पर ‘पंजाब सरकार’ लिखी हुई एक पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी खड़ी मिली। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में नकदी, कई शराब की बोतलें… pic.twitter.com/du9xu47EHN
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 29, 2025
बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा
मामले को लेकर वीडियो के सामने आते ही बीजेपी ने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल द्वारा पंजाब से मंगाया गया पैसा और शराब पकड़ा गया। पंजाब से आई बड़ी शराब की खेप जब्त की गई। आज पंजाब भवन के पास काॅपरनिक्स मार्ग पर पंजाब सरकार लिखी हुई पंजाब नंबर की प्लेट वाली गाड़ी मिली। तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी, कई शराब की बोतलें और आम पार्टी के पर्चे बरामद हुए हैं। केजरीवाल पैसे और शराब के दम पर चुनाव में धांधली करना चाहते हैं।
अपनी हरकतों से बाज़ आए BJP‼️
पंजाब सरकार ने साफ़ कर दिया है कि यह कार पंजाब सरकार की नहीं है और यह कभी भी पंजाब भवन के अंदर नहीं गई है।
इस गाड़ी पर जो नंबर प्लेट लगी है, उसका रजिस्ट्रेशन Ford की EcoSport का है और उसका मालिक महाराष्ट्र का है। BJP बेहद ही हास्यास्पद और झूठे आरोप… pic.twitter.com/RGhjWWB9gA
— AAP (@AamAadmiParty) January 29, 2025
ये भी पढ़ेंः Video: दिल्ली में ‘परिवर्तन’ तय, लोगों ने बताया विधानसभा चुनाव में क्या है माहौल?
AAP ने किया पलटवार
वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बीजेपी पर पलटवार किया है। आप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा अपनी हरकतों से बाज आए बीजेपी। पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि यह कार पंजाब सरकार की नहीं है और यह कभी भी पंजाब भवन के अंदर नहीं गई है। गाड़ी पर जो नंबर प्लेट लगी है, उसका रजिस्ट्रेशन फोर्ड कंपनी की इकोस्पोर्ट्स गाड़ी का है और उसका मालिक महाराष्ट्र का है। बीजेपी बेहद ही हास्यास्पद और झूठे आरोप लगा रही है। वह अपनी हरकतों से बाज आए।
ये भी पढ़ेंः ‘यमुना में जहर’ बयान पर बढ़ीं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, कोर्ट ने इस तारीख को किया तलब