Delhi Elections : 'मोदीजी से कांप जाते हैं केजरीवाल', राहुल गांधी का तीखा हमला, पूर्व CM ने दिया जवाब
Rahul Gandhi on Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की हलचल तेज है। चुनावी रैलियों में नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओखाला और पटपड़गंज विधानसभा में चुनावी रैलियां की।इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब केजरीवाल पहली बार सीएम बनें थे तो वह छोटी सी कार में चलते थे, लेकिन अब उन्होंने रहने के लिए आलीशान शीश महल बनाया है। आगे राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल जो मन में आता है वह बोल देते हैं। उन्होंने कहा था कि वे दिल्ली को बदल देंगे लेकिन जब गरीबों को जरूरत थी, तो वे वहां नहीं थे। राहुल गांधी ने कहा कि किसी और पार्टी के लोगों का तो पता नहीं लेकिन केजरीवाल मोदीजी के नाम से कांप जाते हैं।
दिल्ली दंगों में कांग्रेस अल्पसंख्यक लोगों के साथ खड़ी रही
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब दिल्ली में दंगे हुए तो वे पीड़ित लोगों की मदद के लिए उनके बीच नहीं थे, जब दिल्ली के अल्पसंख्यकों को उनकी जरूरत थी तो वह उनके साथ नहीं खड़े हुए। राहुल बोले की केजरीवाल ने कहा था कि वे स्वच्छ राजनीति करेंगे, लेकिन दिल्ली में शराब का सबसे बड़ा घोटाला हुआ। अब वह शीशमहल वाली राजनीति करते हैं। छोटी गाड़ी और लोकपाल बिल सब भूल गए।
दिल्ली की जनता जान चुकी है केजरीवाल की सच्चाई
राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल की सच्चाई जान चुकी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में ये जनता 'आप' को सबक सिखाने वाली है। उन्होंने कहा कि पटपड़गंज विधानसभा में पहले मनीष सिसोदिया आप के उम्मीदवार थे, जो शराब घोटाले के आर्किटेक्ट थे। जो अब 'डरकर' पटपड़गंज से जंगपुरा विधानसभा भाग गए हैं।
लोग पूछ रहे हैं राहुल गांधी जी “राजमहल” पर चुप क्यों है?
राहुल गांधी के बयान पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी ने दिल्ली में बीजेपी वालों का भाषण दोहराया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता को बता क्यों नहीं देते कि बीजेपी और कांग्रेस में क्या समझौता हुआ है? आगे उन्होंने कहा कि मोदीजी तो शराब घोटाले जैसा फर्जी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? रॉबर्ट वाड्रा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है। देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर।
ये भी पढ़ें: क्यों 30% दिल्ली वालों को नहीं मिलेगा पीने का पानी? CM आतिशी ने बताई ये वजह