Advertisement

काफिला छोड़ Uber कैब में बैठे राहुल गांधी, दिल छू लेगा यह अंदाज, सामने आया Video

Rahul Gandhi In Uber Cab : लाल किले के प्राचीर में स्वतंत्रता दिवस के दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी सीट को छोड़कर आम जनता के बीच बैठे थे। इस बार वे कैब में बैठकर 10 जनपथ पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने ड्राइवर से बातचीत की।

राहुल गांधी ने टैक्सी से किया सफर।

Rahul Gandhi In Uber Cab : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अपना काफिला छोड़ दिया। उन्होंने खुद अपने मोबाइल से उबर कैब बुक की और ड्राइवर की बगल वाली सीट में बैठकर 10 जनपथ तक का सफर तय किया। इसे लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में राहुल गांधी और ड्राइवर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उबर कैब से सफर किया। इस दौरान उन्होंने टैक्सी ड्राइवर से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें 10 जनपथ छोड़ा। इसके लिए राहुल गांधी ने 438 रुपये किराया दिया। इस दौरान दोनों के बीच करीब 12 मिनट तक बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें : Independence Day पर राहुल गांधी ने बनाया ये रिकॉर्ड, एक दशक में देश के पहले ऐसे नेता बने

जानें राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम, ये है भारत के गिग वर्कर्स (gig workers) की व्यथा। सुनील उपाध्याय के साथ एक उबर यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिलकर देश के कैब ड्राइवर, डिलीवरी एजेंट की समस्याओं का जायजा लिया। 'हैंड टू माउथ इनकम' में इनका गुजारा तंगी से चल रहा है। न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार। इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोस नीतियां बनाकर न्याय करेंगी और इंडिया गठबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें : ‘गाजा पर बड़ी-बड़ी बातें, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप क्यों’, राहुल गांधी पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?

मोची की दुकान पर भी गए थे कांग्रेस नेता

इससे पहले राहुल गांधी मोची की दुकान पर नजर आए थे और ट्रक में भी यात्रा की थी। वहीं, राहुल गांधी ने 15 अगस्त को आम जनता के बीच बैठकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद उठाया था। उनका यह अंदाज लोगों के दिल को छू रहा है।

Open in App
Tags :