दिल्ली के इस इलाके में 24 घंटे खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट, आतिशी सरकार ने दी मंजूरी
Delhi News : अगर आप लेट नाइट किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में नाइटलाइफ को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट को खुले रहने की मंजूरी दी। आइए जानते हैं कि दिल्ली के किस इलाके में 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट?
दिल्ली की आतिशी सरकार ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एरोसिटी में रेस्टोरेंट और फूड आउटलेट्स को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है। एरोसिटी में पहले से ही 24 घंटे संचालित होने वालों में फोर स्टार और फाइव स्टोर होटल शामिल हैं। सरकार के इस कदम से दिल्ली की नाइटलाइफ बढ़ने और इकोनॉमी ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 24 दिन में काटे 47 हजार से अधिक चालान, 47 करोड़ जुर्माना वसूला; जानें वजह
दिल्ली सरकार के रेवेन्यू में होगी वृद्धि
एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में दिल्ली में रेवेन्यू ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं और आतिशी सरकार के इस फैसले से लाइसेंस फीस के माध्यम से रेवेन्यू में वृद्धि होने की उम्मीद है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 24x7 मॉडल से न सिर्फ विजिटर एक्सपीरियंस बेहतर होगा, बल्कि राज्य के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।
यह भी पढ़ें : DMRC Rule: क्या मेट्रो में ले जा सकते हैं पटाखे? जानें दिवाली के दौरान कौन सा सामान ले जाए कौन सा नहीं
गुरुग्राम में भी लागू है ये पॉलिसी
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी इसी तरह की पॉलिसी लागू है, जहां एक्स्ट्रा फीस के बदले में होटल और रेस्टोरेंट लेट नाइट तक खुले रहते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अतिरिक्त 111 दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी थी। अब 24 घंटे काम करने की अनुमति वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 700 से अधिक हो गई है।