मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को केस चलाने की दी मंजूरी
Satyendra Jain News : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका लगा। अब मनी लॉन्डिंग मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। इसे लेकर राष्ट्रपति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को केस चलाने की अनुमति दे दी।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलेगा। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी थी, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। अब उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 218 के तहत अदालत में मामला चलेगा।
यह भी पढ़ें : ‘महाठग’ ने फोड़ा ‘चिट्ठी बम’, अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप; सत्येंद्र जैन को भी नहीं बख्शा
2022 में गिरफ्तार हुए थे सत्येंद्र जैन
आपको बता दें कि हवाला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2022 के मई महीने में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। जब सत्येंद्र जैन गिरफ्तार हुए थे, तब वे दिल्ली सरकार में मंत्री थे और उनके पास स्वास्थ्य, बिजली समेत अन्य मंत्रालय थे। वे इस वक्त जमानत पर हैं। ED ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
2017 में सामने आया था मामला
सबसे पहले साल 2017 के अगस्त महीने में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था। इस मामले में सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दिसंबर 2018 में जांच एजेंसी ने आरोपपत्र दाखिल किया था।
यह भी पढ़ें : Delhi News: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती